नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: आबकारी विभाग की टीम ने एक आरोपी के पास से सेना में बिकने वाली 14 बोतल ब्लैंडर प्राइड की शराब जब्त की है। आरोपित के खिलाफ आबकारी विभाग ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। विभाग की ओर से अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में प्रभारी सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब की तस्करी कर रहा है। जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। इस दौरान नॉन ड्यूटी पेड शराब की बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित मदनलाल मनहर के कब्जे से 14 नग अवैध शराब की बोतलें जब्त की गई हैं।
जब्त शराब में ब्लैंडर्स प्राइड ब्रांड की बोतलें शामिल हैं, जिन पर फॉर सेल इन तेलंगाना, फॉर सेल इन मध्य प्रदेश और फॉर डिफेंस सर्विसेस अंकित है। जब्त शराब की कुल मात्रा 10.5 लीटर है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(1)(ख), 34(2), 59(क) और 36 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।