नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल अंतर्गत काजीपेट जंक्शन-वल्लारशाह सेक्शन के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जाएगा। 17 जून से छह जुलाई तक होने वाले इस नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते 22 जून से अलग-अलग तिथि में 15 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जिन ट्रेनों को रद किया गया है, वह प्रमुख ट्रेनें हैं। इससे यात्रियों को परेशानी होगी।
हालांकि रेलवे ने यह समय इसलिए चयन किया क्योंकि यह मानसून का सीजन होता है। इस दौरान ट्रेनों में भीड़ कम रहती है। इसलिए यात्रियों को कुछ खास परेशानी नहीं होगी। वैसे भी अधोसंरचना से जुड़े कार्यों को बिना ट्रेन रद्द किए पूरा करना असंभव है। इसलिए यात्रियों को परेशानी तो होगी ही। लेकिन, एक बार जब काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद लाभ यात्रियों को ही मिलेगा।
जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद्द
- 25 जून व 02 जुलाई को 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस।
- 23 व 30 जून को 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 24 जून व 01 जुलाई को 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस।
- 26 जून व 03 जुलाई 22816 एर्णाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 26, 29 जून व 03, 06 जुलाई को 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस।
- 24, 27 जून एवं 01 एवं 04 जुलाई को 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस ।
- 24 जून को 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन।
- 27 जून को 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन।
- 26 जून को 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन।
- 28 जून को 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन।
-22 व 29 जून को 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन।
- 25 जून व 02 जुलाई को 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन।
- 24, 26 जून व 01, 03 जुलाई को 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन।
- 26 जून व 03 जुलाई को 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन।
- 28 जून व 05 जुलाई को 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन।
इन ट्रेनों को बदले रेलमार्ग
22 जून व पांच जुलाई को विशाखापत्तनम से चलने वाली 20805 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापत्तनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। वापसी में 20806 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 27 जून व 04 जुलाई विशाखापत्तनम-गांधीधाम एक्सप्रेस, 23 एवं 30 जून को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस , 23 व 30 जून 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस, 26 जून एवं 03 जुलाई को 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस , 24, 28 जून एवं 01, 05 जुलाई 12803 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 23, 26, 30 जून एवं 03 जुलाई को 12804 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग होकर चलेंगी।