Train Running Status: नर्मदा, भोपाल व शालीमार एक्सप्रेस समेत 30 ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानकारी लेकर करें सफर
रेलवे अभी अधोसंरचना से जुड़े कार्यों पर ही फोकस कर रही है। वह यह भी जानती है कि ट्रेनें रद्द होने से यात्री नाराज भी हो रहे हैं। लेकिन, दूसरी तरफ इससे लाभ भी होना है।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 19 Nov 2023 09:11:18 AM (IST)
Updated Date: Sun, 19 Nov 2023 09:11:18 AM (IST)
HighLights
- 25 से चंदिया रोड स्टेशन में प्री-एनआइ व तीसरी लाइन जोड़ने का किया जाएगा कार्य
बिलासपुर। बिलासपु रेल मंडल अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य करने का निर्णय लिया गया है। 25 नवंबर से चार दिसंबर तक चलने वाले इस अधोसंरचना कार्य के चलते 22 नवंबर से सात दिसंबर तक अलग- अलग तिथि में 30 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें नर्मदा एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस व शालीमार एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। इससे यात्रियों को परेशानी होगी।
लेकिन, जब जिस कार्य के लिए यह ट्रेन रद्द की जा रही है, जब वह पूरा हो जाएगा तब इसका फायदा यात्रियों को ही मिलेगा। ट्रेनों के परिचालन में गतिशीलता आएगी। रेलवे अभी अधोसंरचना से जुड़े कार्यों पर ही फोकस कर रही है। वह यह भी जानती है कि ट्रेनें रद्द होने से यात्री नाराज भी हो रहे हैं। लेकिन, दूसरी तरफ इससे लाभ भी होना है।
इसकी जानकारी भी आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानिए कौन सी ट्रेन कब तक रहेगी रद्द
- 25 नवंबर से चार दिसंबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल।
- 25 नवंबर से चार दिसंबर तक 08270 चंदिया रोड - चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
- 23 नवंबर से चार दिसंबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।
- 24 नवंबर से पांच दिसंबर 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।
- 22 नवंबर से चार दिसंबर तक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।
- 24 नवंबर से छह दिसंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 25 नवंबर व दो दिसंबर को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।
- 26 नवंबर व तीन दिसंबर को 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस।
- 29 नवंबर को 20828 सांतरागाछी -जबलपुर एक्सप्रेस।
- 30 नवंबर को 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस।
- 25 नवंबर व दो दिसंबर को 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस।
- 28 नवंबर व पांच दिसंबर को 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस।
- 24 नवंबर से चार दिसंबर को 11265 जबलपुर- अंबिकापुर एक्सप्रेस।
- 25 नवंबर से पांच दिसंबर को 11266 अंबिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस।
- 23 नवंबर से चार दिसंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।
- 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 26 नवंबर व तीन दिसंबर को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।
- 27 नवंबर व चार दिसंबर को 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस।
- 30 नवंबर व सात दिसंबर को 18205 दुर्ग- नवतनवा एक्सप्रेस।
- दो व नौ दिसंबर 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस।
- 27 नवंबर, एक व चार दिसंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस।
- 28 नवंबर, दो व पांच दिसंबर 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस।
- 29 नवंबर को 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस।
- 30 नवंबर को 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस।
- 24 नवंबर से चार दिसंबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस।
- 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस।
- 24 नवंबर से चार दिसंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस।
- 25 नवंबर से पांच दिसंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस।
- 24 नवंबर से चार दिसंबर 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस।
- 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ।
सवा चार घंटे विलंब से छूटेगी निजामुद्दीन एक्सप्रेस 28 नवंबर से निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे 15 मिनट विलंब से रवाना होगी। इससे यात्रियों को थोड़ी दिक्कत जरूर होगी। लेकिन, ट्रेन रद्द नहीं हुई इसलिए उन्हें राहत भी मिलेगी।