बिलासपुर। Bilaspur News: एनटीपीसी टाउन शिप में पिछले 32 साल से संचालित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-चार गुरुवार को अपने स्वयं के नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित होगा। सुबह साढे नौ बजे आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विद्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले इस विद्यालय भवन के निर्माण पर 14.7 करोड़ की लागत खर्च की गई है।
वर्ष 2014 में शुरु हुआ निर्माण पांच साल की अवधि के बाद वर्ष 2019 में पूर्ण कर लिया गया। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने नवनिर्मित भवन का कार्य पूर्ण किया है, जिसमें 14.7 करोड़ रुपये की लागत खर्च की गई है। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं सांसद ज्योत्सना महंत कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव अनीता करवाल स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार (भाप्रसे), केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग की आयुक्त निधि पांडेय भी शामिल होंगी। कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराने केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग की उपायुक्त चंदना मंडल एवं सहायक उपायुक्त अशोक मिश्रा कोरबा पहुंच चुके हैं।
वर्ष 1989 में खुला, अभी एक हजार 24 विद्यार्थी
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-चार वर्ष 1989 में प्रोजेक्ट सेक्टर में खुला। तब यह विद्यालय बाल्को के अधीन शुरू किया गया था। वर्ष 2011 में विद्यालय सिविल सेक्टर (जिला प्रशासन) के अधीन हो गया। इस कार्यक्रम में कोरबा कलेक्टर किरण कौशल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। वर्तमान में यहां एक हजार 24 छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या वाले विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की बागडोर यहां कार्यरत अकादमिक व गैर अकादमिक समेत 48 कर्मियों पर है। वर्तमान में विद्यालय के प्राचार्य का दायित्व संध्या लकड़ा संभाल रहीं हैं।
शिक्षकों को अनेक संभागीय-राष्ट्रीय पुरस्कार
वर्ष 2018 में यहां के चार शिक्षकों को संभागीय इंसेंटिव अवार्ड प्रदान किया गया था। अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए यह प्रोत्साहन पुरस्कार जीतने वाले शिक्षकों में स्नातकोत्तर अध्यापक भौतिकी विनोद कुमार वर्मा, स्नातक शिक्षक शारीरिक शिक्षा विनोद कुमार प्रभुन्नाा, स्नातक शिक्षक हिंदी एके मिश्रा व सहायक स्टाफ कृष्णा सिंह ठाकुर शामिल हैं। इसी तरह बीते वर्ष ही विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विनोद कुमार प्रभुन्नाा ने राष्ट्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्राप्त किया था।
शत-प्रतिशत नतीजे, एसजीएफआइ में चयन
पिछले वर्ष यहां की एक छात्रा स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीएफआइ) में चुनी गई थी। विद्यालय में दसवीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम लगातार शत-प्रतिशत रहा है। कार्यक्रम के अतिथियों में आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री, उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र एवं कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार विधायक एवं अध्यक्ष परियोजना सलाहकार मंडल एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना मोहित राम केरकेट्टा, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर उपस्थित रहेंगे।