Corona Vaccination: दो सेंटर में 513 को लगा टीका, कल से फिर बंद
Corona Vaccination: वैक्सीन का स्टाक खत्म होने से मायूसी
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sun, 18 Jul 2021 04:54:36 PM (IST)
Updated Date: Sun, 18 Jul 2021 04:54:36 PM (IST)

बिलासपुर। Corona Vaccination: जिले में एक बार फिर से कोरोना वैक्सीन का स्टाक खत्म हो चुका है। इसके चलते फिर रविवार को सभी सेंटरों में ताला लटका दिया गया। वैक्सीन की कमी के कारण केवल सिम्स और जिला अस्पताल में ही 513 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। सिम्स में सुबह नौ बजे कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आने शुरू हो गए। केवल दो घंटे यानी सुबह 11 बजे तक पूरा स्टाक खत्म हो गया।
वैसे ही जिला अस्पताल में भी दोपहर 12 बजे के बाद वैक्सीन का पूरा डोज खत्म हो गया। रविवार को 18 व 45 प्लस से अधिक वालों ने दूसरे चरण का डोेज लगवाया। इसी तहर 60 वर्ष से अधिक वाले भी लगभग 50 को पहले व दूसरे चरण की डोज लगी। अब वैक्सीन नहीं होने के कारण रविवार को जिले में लगभग 386 सेंटरों को बंद कर दिया गया।
एक—दो दिन में पहुंच सकती है वैक्सीन
जिला टीकाकरण डा. मनोज सेमुअल ने बताया कि वर्तमान में जिला रीजनल ड्रग वेयर हाउस में एक भी डोज नहीं है। संभवत: रायपुर से एक दो दिन में वैक्सीन पहुंच सकती है। ऐसे में सूचना मिलते ही वाहन भेजा जाएगा। इसके बाद टीका मिलते ही एक बार फिर टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
कोवैक्सीन लंबे समय से नहीं
जिले में करीब 20 दिन से कोवैक्सीन की एक भी डोज उपलब्ध नहीं हो पाई है। पिछली बार भी विभाग को जो 10,080 डोज मिली थी वो भी कोविशील्ड की थी। ऐसे में 10 हजार से अधिक लोग को-वैक्सीन आने का इंतजार कर रहे हैं। ताकि उन्हें दूसरी डोज लग सके। इसी आस में कई लोग रविवार को भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। लेकिन, उन्हें सिर्फ परेशान होना पड़ा। अधिकारी भी अब जो डोज मिलेगी वो कोविशील्ड की रहेगी या को-वैक्सीन की इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं।