बिलासपुर। रक्तदान शिविर का आयोजन आर्ट आफ लिविंग परिवार तखतपुर एवं सिख समाज के संयुक्त तत्वावधान में 26 दिसंबर को चार साहबजादे के शहीदी दिवस के अवसर गुरुद्वारा में किया गया। इसमें 67 लोगों ने रक्तदान कर रक्तदान करने का संदेश दिया।
इसमें बिलासपुर से एकता ब्लैक ब्लड बैंक के डा. एसके गिडवानी एवं स्टाफ के सहयोग से शिविर में 67 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर को संबोधित करते हुए डा. एसके गिडवानी ने कहा कि रक्तदान महादान है लोग इस प्रकार से सेवा कर अपने पुण्य में वृद्धि कर रहे हैं। इस दान से अनेक लोगों का जीवन बचाया जा सकेगा। युवाओं ने सराहनीय कार्य किया है। सिख समाज एवं आर्ट आफ लिविंग द्वारा की गई आयोजन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने रक्तदान की आवश्यकता बताते हुए कहा कि लोगों में यह भय होता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन से चार माह के बाद एक बार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया एवं उनके इस कार्य की प्रशंसा की । इस अवसर पर आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक मनीष सोनी ने कहा कि विगत कई वर्र्षों से संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में उपलब्ध रक्त जरूरतमंद मरीजों को दिया जाता है। रक्त दाताओं के परिवार एवं अन्य व्यक्ति इसका लाभ जब चाहे उठा सकते हैं। शिविर को सफल बनाने में सुरेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, जगजीत सिंह मक्कड़, गुलजीत खुराना, ध्रुव तंबोली, मुकीम अंसारी, , रमन सिंह हुरा, इंद्रपाल हुरा, लक्ष्मीनारायण पांडेय, मो. अली मेमन, लक्ष्मी देवांगन, रीना खांडेकर, रिशु खुराना, अयूब अंसारी, सौरभ सिंगरौल, बृजपाल होरा, गुरप्रीत हुरा, परमेश्वर ठाकुर, चिंपू ठाकुर, अश्वनी गुप्ता, परवेज भारमल आदि का सहयोग रहा।
885 ग्रामीणों के आंख की हुई जांच
सरगांव। श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में विशाल नेत्र जांच शिविर में 885 ग्रामीणों के आंखों की जांच की गई। श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप सेवा समिति एवं महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गनाइजेशन के सौजन्य से मडंलेश्वर रामरूपदास महात्यागी के संयोजकत्व में सेवा समिति के तत्वावधान में नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र 80 ग्राम के के लोगों की आंख की जांच की गई। इसमें 455 मरीजों को चश्मा वितरण किया गया।
82 ग्रामीणों को मोतियाबिंद का पता चला उनका रायपुर के अस्पताल में निशुल्क आपरेशन कराया जाएगा। आर्गनाइजेशन के पदाधिकारी लोकेश कांवडिया एवं सदस्यों का सम्मान किया गया। इस दौरान आर्गनाइजेशन रायपुर नेत्र चिकित्सक स्टाफ, शासकीय चिकित्सालय के नेत्र सहायक स्टाफ पूरी सेवा भावना से मरीजों की जांच में जुटे रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में जीवन लाल कौशिक, मनीष मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल, अनिल वर्मा,परस साहू, दीनदयाल साहू, सुरेश साहू, भोलाशंकर अग्रवाल, राकेश उपाध्याय अन्य शामिल रहे।