71 श्रमिकों को लेकर पहुंची ट्रेन
बिलसापुर। नईदुनिया प्रतिनिधि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के आगमन का सिलसिला जारी है। शनिवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में अजमेर-चांपा श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची। ट्रेन से लगभग 71 श्रमिको को उतारा गया। सभी को जांच के बाद बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा गया। ट्रेन में उतरते ही श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग से बुखार की जांच की गई
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 28 Jun 2020 04:08:47 AM (IST)
Updated Date: Sun, 28 Jun 2020 04:08:47 AM (IST)
बिलसापुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के आगमन का सिलसिला जारी है। शनिवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में अजमेर-चांपा श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची। ट्रेन से लगभग 71 श्रमिको को उतारा गया। सभी को जांच के बाद बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा गया। ट्रेन में उतरते ही श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग से बुखार की जांच की गई। इसके अलावा कोई भी व्यवस्था नहीं दिखी। श्रमिकों के पास मास्क तक नहीं थे।