Bilaspur Railway News: लकड़ी के टुकड़े ने रोक दी ज्ञानेश्वरी सुपरडीलक्स ट्रेन
लकड़ी के टुकड़े की वजह से इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन तीन घंटे 14 मिनट तक खड़ी रही।
By Shiv Soni
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Fri, 16 Feb 2024 08:36:52 AM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Feb 2024 08:36:52 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्र।HighLights
- तीन घंटे 14 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन, यात्री हुए परेशान
- ट्रैक पार करते समय ट्रेन आने से जलाऊ लकड़ियां फेंककर भागी महिला पर कार्रवाई
- राजनांदगांव-बाकल स्टेशन के बीच आई इंजन में खराबी
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। ट्रैक पर पड़ी लकड़ी के टुकड़े से ज्ञानेश्वरी सुपरडीलक्स ट्रेन का इंजन में खराबी आ गई और ट्रेन मौके पर ही खड़ी हो गई। छानबीन में पता चला कि एक महिला जलाऊ लकड़ी हाथ में लिए ट्रैक पार कर रही थी। उस समय ट्रेन को नजदीक देखकर वह हड़बड़ा गई और लकड़ियां ट्रैक पर गिर गई। चालक की इस जानकारी के आधार आरपीएफ ने महिला को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की। घटना गुरुवार को दोपहर 13.20 बजे की है।
मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर से सूचना प्राप्त हुआ कि राजनांदगांव-बाकल के मध्य किमी नंबर 903/08 पर 12102 ज्ञानेश्वरी ज्वाइंट लाइन ट्रैक पर लकड़ी का एक टुकड़ा टकराने से खडी हो गई है। इस पर राजनांदगांव आरपीएफ के उप निरीक्षक पीएल जुमडे स्टाफ के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए, जहां पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयाना किया। घटना सही निकली। यह भी पता चला कि लकड़ी टकराने के कारण इंजन में खराबी आई है। इस दौरान ट्रेन के लोको पायलट एसएम बाघमारे ने घटना की वजह बताई। इसके बाद आरपीएफ ने उस महिला की तलाश की, जिससे ट्रैक पार करते समय लकड़ी गिर गई थी।
खोजबीन के दौरान वह महिला नजर आई। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ईश्वरी देवांगन निवासी पेंड्री अटल आवास बताई। इसके अलावा घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताई कि वह जलाऊ लकडी बिनकर ले जाने के लिए खेतों में आई थी। लकडी लेकर रेल लाइन पार करते कर घर जा रही थी। इसी दौरान राजनांदगांव की ओर से ट्रेन आती देखकर हडबडाहट में लकडी रेल लाइन पर गिर गई। ट्रेन परिचालन बाधित करना अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए आरपीएफ ने उस महिला के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 154,174 (बी) व 147 के तहत अपराध दर्ज किया। धारा 179 के तहत की गिरफ्तार राजनांदगांव रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लाकर मामला पंजीबद्व किया गया।
तीन घंटे 14 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन, यात्री हुए परेशान
लकड़ी के टुकड़े की वजह से इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन तीन घंटे 14 मिनट तक खड़ी रही। इंजन की खराबी ठीक करने का प्रयास किया गया। लेकिन, सुधार की स्थिति में नहीं होने के कारण दूसरा इंजन लगाने का निर्णय लिया गया। इस इंजन को आने व लगाने में इतना समय लगा। इसके चलते ट्रेन में सफर कर रहे यात्री परेशान हुए।