वहीं पांच ट्रेनों का परिचालन 11 अप्रैल से प्रारंभ होगा। 12 अप्रैल को केवल एक ट्रेन चलेगी। आंदोलन के कारण ट्रेनें रद कर दी गई थीं। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पांच अप्रैल से यात्रियों को ट्रेन सुविधा नहीं मिल रही थी। वह नाराज थे और यही सोच रहे थे कि स्थिति कब से सामान्य होगी। रविवार की रात 8:45 बजे रेल रोको आंदोलन समाप्त हुआ। इसके बाद ही कुछ ट्रेनों को रिस्टोर कर दिया गया।
ये ट्रेन लौटी पटरी पर
- 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
- 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस
- 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
- 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दूरंतो एक्सप्रेस
- 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस
- 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
- 12860 हावड़ा - सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस
- 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
आज से इन ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू
- 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस
- 18029-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस
- 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस
- 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस
- 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
कल से चलेगी
- 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस