अग्रवाल समाज बिलासपुर,कुरूतियों को त्यागने से समाज का होगा विकास
अग्रवाल समाज द्वारा लखीराम ऑडिटोरियम में समाज को जागरूक करने एवं मोटिवेशन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 18 Jul 2022 02:31:11 PM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Jul 2022 02:31:11 PM (IST)

बिलासपुर। कुरूतियों को त्यागने से ही समाज का विकास होगा। कुरुति समाज के लिए बहुत बड़ी समस्या है। इसे दूर करना बहुत जरूरी है। जब तक कुरुति खत्म नहीं होगा तब तक कोई आगे नहीं बढ़ सकता है। बेहतर समाज के निर्माण करने के लिए बुराइयों को छोड़ना पड़ेगा। सभी एक दूसरे के भवनाओ का सम्मान करें। भेद भाव को दूर करना होगा। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग के साथ एक समान व्यवहार करने से समाज सही दिशा में संचालित होता है। समाज प्रत्येक व्यक्ति का है और सभी की जिम्मेदारी है कि समाज के काम करें। ये बातें द्वारका जालान ने कहा।
अग्रवाल समाज द्वारा लखीराम ऑडिटोरियम में समाज को जागरूक एवं मोटिवेशन के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता द्वारका जालान (पुणे) पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन, लायंस इंटरनेशनल एवं प्रीति पाल बाली, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर,लायंस इंटरनेशनल ने अपने विचार रखे। द्वारका जालान ने कहा, हम समाज में जागरूकता तभी ला सकते हैं जब हम अपनी कुरीतियों को त्यागेंगेे, त्याग की भावना लाएंगे और अपने समाज के परिवार के मित्रों के रिश्तों को अत्यधिक करीब से निभाएंगे, इससे निश्चित ही परिणाम समाज में एकता और जागरूकता दोनों लेकर आएगी।
लोगों को अपने से जुड़े रखना भी बहुत बड़ा काम है । हमारे समाज में जो खून के रिश्ते हैं उनमें भी क्यों कटुता या कमी आती जा रही है इस पर मनन करना पड़ेगा। जालान का वक्तव्य उपस्थित अग्रवाल समाज के विशाल समुदाय ने सुना और अत्यधिक प्रशंसा की।
बच्चों को बेहतर संस्कार दे
जालान ने कहा कि बेहतर समाज का निर्माण तभी होगा जब आने वाली नई पीढ़ी यानी छोटे बच्चे और युवाओं को बेहतर संस्कार मिले उन्हें समाज के बारे में समझ हो समाज के जो बुजुर्ग हैं उनकी जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों और युवाओं को समाज के महत्व के बारे में बताए। जब वे समाज को समझेंगे। फिर समय आने के बाद युवा पीढ़ी के कंधे पर सामाजिक जिम्मेदारी होगी। बेहतर काम करने से समाज को नई दिशा मिलेगी।