बिलासपुर। Bilaspur News: तेजपाल सिंह धामा के द्वारा निर्मित व सावन वर्मा के द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म राम प्रसाद बिस्मिल सन आफ आर्यावर्त का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर आर्य संदेश टीवी पर 15 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे होने वाला है। अमर बलिदानी राम प्रसाद बिस्मिल के जीवन पर आधारित इस फिल्म में इतिहास के बहुत से अनछुए पहलुओं को दिखाया गया है। छत्तीसगढ़ के लाल अखिलेश पांडेय चंद्रशेखर आजाद की भूमिका में नजर आएंगे।
चंद्रशेखर आजाद,भगत सिंह, मंगल पांडेय आदि बहुत से क्रांतिकारियों की जीवनी पर फिल्में बन चुकी है,परंतु राम प्रसाद बिस्मिल के जीवन पर पहली फिल्म नहीं बनी है। इस फिल्म में अखिलेश पांडेयने चंद्रशेखर आजाद की अहम भूमिका निभाई है। इनके अलावा आयुष शर्मा ने राम प्रसाद बिस्मि, कपिल डांगी ने अशफाक उल्ला खान,कपिल सोलंकी ने राजेंद्र लाहिड़ी एवं कृष्णपाल भारत ने रोशन सिंह का किरदार निभाया है। इनके अलावा बालीवुड के जाने-माने अभिनेता प्रताप वर्मा ने राम प्रसाद बिस्मिल के पिताजी का अहम किरदार निभाया है।
यह फिल्म इससे पहले आर्य खंड टीवी के ओटीटी प्लेटफार्म पर पहले रिलीज की जा चुकी है। 15 अगस्त को इस फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर आर्य संदेश टीवी पर होगा। इस फिल्म में सुचित्रा सिंह,गायत्री पांडेय,धर्मेंद्र बधान,अनुभव आर्य,उज्जवल सागर, आर्य उमेश शर्मा,अजय शर्मा,हरवीर धामा,सर्वेश नैन सहित बहुत से कलाकारों ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।
बालीवुड में चमक रहा शहर का एक और सितारा
बालीवुड में अखिलेश पांडेय के साथ ही शहर का एक और सितारा चमक रहा है। संदीप श्रीवास्तव। कारगिल युद्ध पर फिल्मी गई फिल्म शेरशाह की कहानी से लेकर पटकथा और संवाद शहर के संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है। यह कहानी कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित है।