कोरोना को लेकर अलर्ट, नियंत्रण कार्य तेज करने के निर्देश
एक साथ 17 संक्रमण के मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 30 Dec 2021 08:20:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Dec 2021 08:20:02 AM (IST)

बिलासपुर। बीते एक सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को एक साथ 17 संक्रमण के मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक तरह से कोरोना महामारी ने फिर से वापसी कर ली है। वहीं अब बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएमएचओ ने कोरोना को लेकर विभागीय अधिकारियांे को अलर्ट कर दिया है। साथ ही नियंत्रण कार्य को तेज करने के निर्देश मातहत अधिकारियों को दिए हैं।
सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन ने अधिकारियों के साथ मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वे अब कोरोना नियंत्रण को तेज कर दें। इसके लिए सैंपलिंग, ट्रेसिंग पर जोर देने संबंधी निर्देश दिए हैं। साथ ही जो मरीज होम आइसोलेशन में उनका स्तरीय उपचार करने रोजाना फोन से अपडेट लेने के लिए भी एक टीम तैयार करने को कहा दिया है।
मालूम हो कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलने का डर बना हुआ है। ऐसे में विदेश से वापसी करने वाले हर व्यक्ति को निगरानी में लिया जा रहा है। लेकिन अब डेल्टा वैरिएंट से भी संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ चुकी है। ऐसे में जिलेवासियों को कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की समझाइश भी दी गई है। मास्क लगाने और भीड़ वाली जगह में जाने से बचने की विशेष हिदायत दी गई है।
इसके अलावा जिन लोगों को कोरोना टीका नहीं लगा है, उन्हें भी जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की गई है कि ताकि कोरोना से लोग सुरक्षित हो सकें। जिनकी दूसरी डोज का समय आ चुका है, उन्हें भी जल्द से जल्द टीका लगाने को कहा गया है।