Summer Special Train: एक और समर स्पेशल, यशवंतपुर तक सुहाना होगा सफर
नियमित ट्रेनों की ग्रीष्मकालीन भीड़ कम करने रेलवे दे रही सुविधा
By Shiv Soni
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 28 Apr 2024 09:36:10 AM (IST)
Updated Date: Sun, 28 Apr 2024 09:36:10 AM (IST)
HighLights
- यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे का निर्णय लिया है।
- परिचालन समय में यात्रियों के अनुरूप
- दुर्ग की जगह गोंदिया छूटेंगी छपरा व पटना एक्सप्रेस
बिलासपुर। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने बिलासपुर से यशवंतपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। नौ फेरे के लिए चलने वाली इस ट्रेन की सुविधा 30 अप्रैल से मिलेगी। समर स्पेशल ट्रेन इसलिए चलाई जा रही है, ताकि इस रेलमार्ग पर चलने वाली नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची न रहे और यात्रियों का कंफर्म बर्थ से गंतव्य तक पहुंच सके। यह ट्रेन बिलासपुर से प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को 08291 नंबर के साथ रवाना होगी। इसी तरह विपरीत दिशा यशवंतपुर से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 08292 दो मई से चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, छह सामान्य, 10 स्लीपर, दो एसी-थ्री, एक एसी-टू कोच की सुविधा रहेगी।
इस गर्मी में रेलवे अतिरिक्त कोच लगाने से ज्यादा समर स्पेशल ट्रेन चलाने में दिलचस्पी ले रही है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को लाभ मिल सके। वर्तमान में रेलवे यह प्रयास कर रही है कि यात्रियों को सभी दिशाओं के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिल सके। गीष्मकालीन अवकाश के कारण लोग धार्मिक व पर्यटन स्थल पर जाते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए ट्रेन ही सबसे सुविधाजनक संसाधन है।
परिचालन समय में यात्रियों के अनुरूप
इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय में यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है। बिलासपुर से ट्रेन 20:00 बजे रवाना होकर 20:37 बजे भाटापारा, 21:50 बजे रायपुर, 22:45 बजे दुर्ग, 23:11 बजे राजनांदगांव 23:36 बजे डोंगरगढ़ और रात एक बजे गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद वल्लारशाह, काजीपेट, सिकंदराबाद, लिंगमपल्ली, विकाराबाद, रायचूर, आदोनि होते ही रात 12 बजे यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यशवंतपुर स्टेशन से पांच बजे ट्रेन रवाना होगी और बिलासपुर 9:00 बजे पहुंचेगी।
दुर्ग की जगह गोंदिया छूटेंगी छपरा व पटना एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-छपरा एवं दुर्ग-पटना के मध्य चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन को दुर्ग की जगह गोंदिया से चलाने का निर्णय लिया है। नागपुर रेल मंडल में इस ट्रेन की मांग उठी थी। इसलिए रेलवे ने परिचालन गोंदिया तक विस्तार किया है। गोंदिया- छपरा समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को गोंदिया से 20:00 बजे छूटेगी और 20:56 बजे डोंगरगढ़, 21:20 बजे राजनांदगांव और दुर्ग 22:15 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचकर 20:20 बजे आगे के स्टेशनों के लिए रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन 22:30 बजे गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गोंदिया- पटना समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को गोंदिया रेलवे स्टेशन से 11:20 बजे गोंदिया छूटकर 12:16 बजे डोंगरगढ़, 12:40 बजे राजनांदगांव और 13:20 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचकर 13:25 बजे रवाना होगी। अन्य स्टेशनों में ट्रेन के पहुंचने का समय पहले के अनुसार रहेगा।