Bilaspur News: एप से बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, यातायात पुलिस कर रही तैयारी
Bilaspur News: ड्राइविंग लाइसेंस शिविर के समापन पर एसपी दीपक झा ने दी जानकारी
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 30 Sep 2021 09:12:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Sep 2021 09:12:08 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur News: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर यातायात पुलिस की ओर से मौके पर ही लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से एप बनाई जा रही है। ये बातें एसपी दीपक झा ने ड्राइविंग लाइसेंस के समापन अवसर पर कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी दीपक झा ने कहा कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर किए जाने वाले जुर्माने से कम राशि में लाइसेंस बन जाता है। प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने के कारण लोग लाइसेंस नहीं बनवाते। इसके लिए यातायात पुलिस, परिवहन विभाग की ओर से शिविर लगाया गया।
इसमें दोनों विभाग की ओर से सकारात्मक पहल की गई। एएसपी यातायात रोहित बघेल ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन प्रदुषण व वाहन बीमा के लिए 22 सितंबर से पुराना बस स्टेंड व नेहरू चौक में शिविर लगाया गया। इसका समापन बुधवार को हुआ। इस दौरान एक हजार 120 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए। 190 वाहनों का बीमा कराया गया। वहीं, 600 वाहनों के प्रदुषण जांच की गई। कार्यक्रम के दौरान शिविर में सहयोग करने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को प्रशंसापत्र व हेलमेट प्रदान किया गया।
वाहन चालकों को दी गई समझाइश
एएसपी यातायात रोहित बघेल ने बताया कि श्ािविर के दौरान वाहन चालकों की जांच की गई। इस दौरान उनके प्रपत्रों की जांच कर लाइसेंस बनवाने की समझाइश दी गई। इस दौरान कई लोगों ने मौके पर ही पंजीयन कराकर लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया। इनका एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लगरा स्थित परिवहन कार्यालय में टेस्ट होगा।