Bilaspur Railway News: मांग पर मुहर, आसान हुआ सफर, जैतहरी, नौरोजाबाद व वेंकटनगर में चार एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव
अभी तक यात्रियों को इस सुविधा से वंचित होना पड़ रहा था। हालांकि वह लगातार रेल प्रशासन से ठहराव की मांग कर रहे थे।
By Shiv Soni
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 03 Mar 2024 09:55:35 AM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Mar 2024 09:55:35 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्र नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर । कटनी रेल खंड पर दौड़ने वाली चार प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में जैतहरी, नौरोजाबाद व वेंकटनगर तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेल प्रशासन ने एक या दो नहीं बल्कि चार ट्रेनों के प्रयोगिक ठहराव का निर्णय लिया है। इस निर्णय के साथ ही अप व डाउन दिशा से गुजरते समय ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान की जानकारी भी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र के सिस्टम में भी इस सुविधा को अपडेट कर दी गई है, ताकि यात्री आसानी से रिजर्वेशन करा सकें। इस नई सुविधा के तहत उत्कल एक्सप्रेस अब जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशन में ठहरेगी।
अब तक इस ट्रेन का स्टापेज नहीं था, जिसके चलते यात्रियों के आगे या पीछे के उन स्टेशनों में उतरना पड़ता था। दूसरी ट्रेन बिलासपुर - भोपाल एक्सप्रेस है। यह ट्रेन जैतहरी व वेंकटनगर स्टेशन में और बिलासपुर - रीवा एक्सप्रेस का वेंकटनगर स्टेशन और रीवा - चिरमिरी एक्सप्रेस नौरोजाबाद स्टेशन में ठहरा करेगी। यह सुविधा दोनों दिशा से गुजरते समय मिलेगी। अभी तक यात्रियों को इस सुविधा से वंचित होना पड़ रहा था। हालांकि वह लगातार रेल प्रशासन से ठहराव की मांग कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए ही रेल प्रशासन ने सहमति की मुहर लगाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रयोगिक ठहराव जल्द ही स्थाई ठहराव में तब्दील हो जाएगी।
जानिए इन स्टेशनों में ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय
18477 पुरी - योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस चार मार्च से व 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस पांच मार्च से बिलासपुर रेल मंडल के जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशन में ठहरेगी। पुरी से योगनगरी ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन जैतहरी स्टेशन में 16: 44 बजे पहुंचकर 16:45 बजे रवाना होगी। इसी तरह नौरोजाबाद स्टेशन 18:52 बजे पहुंचकर 18.53 बजे छूटेगी। वापसी में यह ट्रेन जैतहरी स्टेशन 6:16 बजे पहुंचकर 6:17 बजे और नौरोजाबाद स्टेशन में 4:03 बजे पहुंचकर 4:04 बजे रवाना होगी।
पुन: परिचालन होने के शुरू होने के बाद 18236 बिलासपुर - भोपाल एक्सप्रेस वेंकटनगर स्टेशन में रात 12:29 बजे और जैतहरी स्टेशन 12:39 बजे पहुंचेगी। वापसी में 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस जैतहरी स्टेशन 12:03 बजे व वेंकटनगर स्टेशन 12:18 बजे पहुंचेगी।
18247/18248 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस अभी रद है। पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के बाद बिलासपुर - रीवा एक्सप्रेस वेंकटनगर स्टेशन में 21: 47 बजे पहुंचकर 21: 48 बजे रवाना होगी। वापसी में रीवा - बिलासपुर एक्सप्रेस इस स्टेशन में 5:29 बजे पहुंचकरर 5:30 बजे छूटेगी। 0 पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस नौरोजाबाद स्टेशन में 23:21 बजे पहुंचेगी और 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस इस स्टेशन में 23:50 बजे पहुंचकर 23:51 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी।