रेलवे में कर्मचारियों के लिए आर्ट आफ लिविंग का आयोजन
मुख्यालय, निर्माण विभाग एवं बिलासपुर मंडल के कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 11 Mar 2022 08:03:14 AM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Mar 2022 08:03:14 AM (IST)

बिलासपुर। रेलवे कर्मचारी भी दैनिक कार्यालयीन कार्यों एवं पारिवारिक कारणों से तनाव ग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में कर्मचारियों का मानसिक तनाव दूर करने एवं उनकी कार्य क्षमता वृद्धि के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय द्वारा रेल क्लब बिलासपुर में आर्ट आफ लिविंग ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। 13 मार्च तक होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यालय, निर्माण विभाग एवं बिलासपुर मंडल के कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है।
आर्ट आफ लिविंग असंख्य, उच्च स्तर के प्रभावशाली शैक्षिक एवं आत्म विकास कार्यक्रम कराता है और ट्रेनिंग के माध्यम से मनुष्य का तनाव को दूर करते हैं। ये ट्रेनिंग सभी लोगों को गहरी और अद्भुत आंतरिक शांति, प्रसन्न्ता और कल्याण प्रदान करते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्वसन तकनीक, ध्यान, योग और दैनिक जीवन के लिए व्यावहारिक ज्ञान के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे कर्मचारी अपने दैनिक कार्यालयीन कार्यों को तनाव मुक्त होकर उच्च क्षमता से कर पाएंगे एवं अपने पारिवारिक जीवन को भी सफल और शांति पूर्ण तरीके से जीने में सहायक होगी।
रेलवे का मानना है कि कर्मचारी तनावमुक्त रहेंगे , तभी बेहतर का काम कर सकते हैं। बेहतर कार्य से ही रेलवे उपलब्धियों की सीढ़ियां चढेंगी । प्रशिक्षण के दौरान डा. अजित मिश्रा, पूजा गोयल एवं रामनरेश द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। मुख्य कार्मिक अधिकारी आर के अग्रवाल मार्गदर्शन में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी मुख्यालय डी सी मंडल ने आयोजन के लिए समन्वयक के रूप में एवं बिलासपुर आर्ट आफ लिविंग परिवार के स्वयं सेवकों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग किया है।
कर्मचारियों के बाद 22 से 25 मार्च तक रेलवे अधिकारियों के लिए आर्ट आफ लिविंग प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तनाव दूर करना है। ताकि अधिकारी हो या कर्मचारी बेहतर ढंग से कार्य कर सके। इसका लाभ भी रेलवे को मिलेगा।