नईदुनिया न्यूज, कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार जिला मुख्यालय के घंटाघर चौक स्थित डा भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर मैदान में प्रदेश सरकार के उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि देवांगन सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
यहां विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, सभापति नगर निगम श्याम सुंदर सोनी, पार्षद वार्ड क्रमांक 21 सुखसागर निर्मलकर सहित अन्य अतिथि शामिल हुए। राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी लोक गायक सुनील सोनी सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही यहां विभिन्न विभागों द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी और योजनाओं की जानकारी दी गई।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पांच नवंबर को जिला मुख्यालय जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन हुआ। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलित कर राज्योत्सव और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हाईस्कूल मैदान परिसर में लोक झंकार (छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक संस्था), लोकरंजनी (लोक कला सांस्कृतिक समिति) की प्रस्तुति, विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी और शालेय छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृति कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
मुख्य अतिथि विधायक राजेश मुणत ने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 24 वर्ष पूर्ण होने एवं 25वें वर्ष में प्रवेश करने पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों का गठन हुआ था। छत्तीसगढ़ राज्य की अलग पहचान बनी है। यह पहचान आपकी मेहनत और परिश्रम से बना है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया। हमारी सरकार प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का हर वादा पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़, विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कर रही है। 18 लाख जरूरतमंद परिवार को हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया है। इसके साथ केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए आठ लाख 46 हजार 931 आवासों की स्वीकृति दी गई है। हमारे विष्णु के सुशासन की सरकार मे प्रदेश की विकास बुलंदियों को छुता हुआ देश में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेगा, हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे।