गर्मी बढ़ते ही गुलजार होने लगे बिलासपुर शहर के उद्यान
शहर का प्रमुख गार्डन कंपनी गार्डन (स्वामी विवेकानंद उद्यान) है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड के तहत शहर के कई प्रमुख तालाबों का उन्नयन कर ...और पढ़ें
By Manoj Kumar TiwariEdited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 08:29:53 AM (IST)Updated Date: Sat, 30 Mar 2024 08:29:53 AM (IST)
अब हैप्पी स्ट्रीट देगी गर्मी से राहतHighLights
- शहर के इन स्थानों पर गर्म दिनों में ठंडक भरे समय बिता सकते है
- अब हैप्पी स्ट्रीट देगी गर्मी से राहत
- मोहल्लों के उद्यानों में भी उमड़ रही भीड़
नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। दिन के समय में तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है तो वहीं उमस ने भी जीना दूभर कर दी है। आने वाले दिनों में धूप के और तेज होने के साथ ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अभी से गर्मी से बचने के लिए हरियाली की ओर शहरवासी आकर्षित हो रहे हैं, ताकि गर्मी के बीच सुकून व शांति के साथ ठंडक भरे पल बिताए जा सके। इसी वजह से इन दिनों शाम होते ही शहर के उद्यानों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। जहां पहुंचकर शहरवासी हरे-भरे वातावरण में सुकून के पल बिता रहे हैं।
शहर का प्रमुख गार्डन कंपनी गार्डन (स्वामी विवेकानंद उद्यान) है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड के तहत शहर के कई प्रमुख तालाबों का उन्नयन कर उसे उद्यान का रूप भी दिया जा चुका है। जो पूरी तरह से हरा-भरा है। यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए मनोरंजन के साधन जुटाए गए हैं। जो अब बढ़ते गर्मी के दिनों में शहरवासियों को हरे-भरे वातावरण में ठंडक का अहसास दिला रहा है। यही वजह है कि शाम होते ही शहर के उद्यानों में शहरवासी अपने परिवार समेत पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही यहां बच्चे झूले और लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा रहे हैं तो अन्य उद्यान के हरे घास में बैठकर ठंडक भरे वातावरण में शांति व सुकून का पल बिताते हुए शाम के समय को इंजाय कर रहे हैं। वहीं आने वाले दिनों में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे ही इन उद्यानों में इससे निजात पाने के लिए शहरवासियों की भीड़ और भी बड़ने की संभावना हैं।
शहर के इन स्थानों पर गर्म दिनों में ठंडक भरे समय बिता सकते है
शहर में ढ़ेरों छोटे-बड़े उद्यान बनकर तैयार हो चुके हैं। जहां पर शाम की ठंडक में समय बिताया जा सकता है। इसमें कंपनी गार्डन, तिलक नगर स्थित कोन्हेर गार्डन, राजेंद्र नगर चौक स्थित बाल उद्यान प्रमुख हैं। इसके साथ ही हेमूनगर तालाब, माधो तालाब , हैप्पी स्ट्रीट, रिवर व्यू, जोरापारा तालाब में भी शाम को ठंडक के बीच समय बिता सकते हैं। इन स्थानों पर मनोरंजन के भी तमाम साधन मौजूद है।
अब हैप्पी स्ट्रीट देगी गर्मी से राहत
अरपा नदी के तट किनारे जूना बिलासपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेट की ओर से हैप्पी स्ट्रीट तैयार किया गया है। जो अब शुरू हो चुका है। यहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं। नदी से लगे होने के कारण शाम होते ही ठंडी हवा भी चलने लगती है। जो ऐसे मौसाम में यहां पहुंचने वालों को काफी सुकून दे रहा है। यही वजह है कि अभी से हैप्पी स्ट्रीट में भीड़ उमड़ने लगी है।
मोहल्लों के उद्यानों में भी उमड़ रही भीड़
नगर निगम की ओर से शहर के लगभग सभी वार्डों में छोटे-बड़े उद्यान का निर्माण कराया गया है। जहां पर बच्चों के खेलने की व्यवस्था के साथ कई तरह के झूले लगाए हैं। बड़ों के लिए ओपन जिम की सुविधा दी गई है। साथ ही वाक के लिए वाक जोन भी बनाया गया है। वहीं शहर के अधिकतर बड़े वार्डों में इन उद्यानों की अच्छे से देखरेख की जा रही है। इसकी वजह से इन उद्यानों की हरियाली भी बढ़ गई है। इसकी वजह से भी आसपास वार्ड के लोग बड़ी संख्या में इन उद्यान में पहुंचकर गर्मी से राहत पा रहे हैं।