बिलासपुर। Bilaspur News: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर और शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के बीच संपत्ति का जल्द बंटवारा होगा। शासन ने बंटवारे के लिए आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन कमेटी के अध्यक्ष होंगे।
राज्य स्तरीय कमेटी में संयुक्त संचालक चंदन संजय त्रिपाठी, उच्च शिक्षा विभाग के पदेन वित्त अधिकारी, पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रो. केके वर्मा, अटल विवि के कुलपति डा. संजय अलंग एवं रजिस्ट्रार प्रो. सुधीर शर्मा, पटेल विवि के कुलपति प्रो. ललित प्रकाश पटेरिया एवं रजिस्ट्रार केके चंद्राकर शामिल हैं। कमेटी संपत्ति और कर्मचारियों का बंटवारा करेगी। फिलहाल अटल विवि के पास कुल 198 कालेज हंै। 107 कालेज पटेल विवि के साथ संबद्ध होंगे, शेष 91 कालेज अटल विवि के पास रहेंगे। अटल विवि के रजिस्ट्रार प्रो. सुधीर शर्मा ने कहा कि शासन के निर्देशों के मुताबिक पूरी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुआ अनुबंध
शिक्षण सत्र 2020-21 की परीक्षा के मद्देनजर हाल ही में दोनों विश्वविद्यालय के बीच अनुबंध हुआ है। इसके मुताबिक इस वर्ष परीक्षा अटल विवि लेगा और रिजल्ट पटेल विवि जारी करेगा। शोधार्थियों का भी बंटवारा होगा। जांजगीर-चांपा व रायगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले शोध केंद्रों के शोधार्थियों को पटेल विवि उपाधि प्रदान करेगा। 17 विषयों में पीएचडी की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें छह विषय के केंद्र पटेल विवि के पास होंगे। माना जा रहा है कि शुरुआत में खर्च के लिए अटल विवि 50 लाख रुपये भी देगा। भवन एवं कुलगीत को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। फिलहाल शासकीय किरोड़ीमल कालेज, रायगढ़ से नए विवि का कामकाज संचालित किया जा रहा है।
शासन ने राज्य स्तरीय आठ सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव केमार्गदर्शन में बंटवारे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। संपत्ति को लेकर अनुपात कमेटी ही तय करेगी।
प्रो. ललित प्रकाश पटेरिया, कुलपति
शहीद नंद कुमार पटेल विवि, रायगढ़