
Atal Bihari Vajpayee University: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के पोर्टल में कई प्रकार की समस्या सामने आ रही हैं। यूटीडी के विद्यार्थी पोर्टल से आनलाइन परीक्षा फार्म भर रहे हैं। उनके बैंक खाते से शुल्क भी कट रहा है। इसके बाजवूद फार्म जमा नहीं हो रहा है। इस तरह से एक दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों के खाते से शुल्क कटने का मामला सामने आया है। परीक्षा फार्म जमा करने को लेकर विद्यार्थी परीक्षा नियंत्रण के चक्कर लगा रहे हैं।
अटल बिहारी विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं का फार्म भरने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर थी। तिथि निर्धारित होने के बाद पोर्टल में कई प्रकार की गड़बड़ी सामने आई। शुस्र्आत में पोर्टल नहीं खुल रहा था। इसके बाद आनलाइन परीक्षा फार्म जमा करने के दौरान कई विद्यार्थियों के बैंक खाते से 1327 रुपये कट गए। फिर पोर्टल में आगे की प्रक्रिया नहीं बढ़ रही है। इससे फार्म जमा नहीं हो रहा है। विश्वविद्यालय के पोर्टल में खामियां देखी जा रही हैं। विद्यार्थियों का आरोप है कि लेट फीस के नाम पर उन लोगों से 200 रुपये अतिरिक्त वसूला जा रहा है। जबकि विद्यार्थियों ने निर्धारित समय में अपना फार्म भरना चाहा, लेकिन वेबसाइट में गड़बड़ियों के कारण संभव नहीं हो पाया।
रसीद को लेकर भी समस्या
27 दिसंबर को छात्र मनीष मिश्रा एलएलएम प्रथम सेमेस्टर का फार्म भरने के लिए प्रयास कर रहे थे। लेकिन, सर्वर में दिक्कत आने की वजह से फार्म जमा नहीं हो पाया। अब अंतिम तिथि निकलने के बाद फार्म के लिए 200 अतिरिक्त लग रहे हैं। इसके अलावा फार्म भरने के बाद रसीद निकलनी थी, वह भी नहीं मिली।
ये गड़बड़ी सामने आ रही
लोक प्रशासन थर्ड सेमेस्टर के समर्थ मिरानी ने अपना इनरोलमेंट नंबर डाले तो उनके फार्म में नाम मधु दिखाया। वहीं अंकित चंद्रा पालिटिकल साइंस थर्ड सेमेस्टर के फार्म में ओबीसी हिंदी रेगुलर लिखा हुआ था। उनके पिता के नाम के आगे इनरोलमेंट नंबर था।