Bilaspur News: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय अनोखे अंदाज में बनाएगा स्थापना दिवस
Bilaspur News: कुलपति ने मंत्री पटेल को नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने और विश्व विद्यालय में उच्च शिक्षा क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 18 Jun 2023 05:42:46 PM (IST)Updated Date: Sun, 18 Jun 2023 05:42:46 PM (IST)
Bilaspur News: बिलासपुर। 25 जून को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस है। कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेयी ने इस साल स्थापना दिवस को अनोखे अंदाज में मनाने का निर्णय लिया है। एक लाख विद्यार्थियों को योग अपनाने संकल्प दिलाएंगे। वर्षा ऋतु में वन स्टूडेंट वन ट्री योजना को अमल में लाने प्रोत्साहित भी करेंगे।
कुलपति ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर के स्थापना दिवस 25 जून को होने वाले कार्यक्रम पर विश्व विद्यालय आमंत्रित किया। उन्होंने इस अवसर पर शहीद नंदकुमार पटेल के समाधि स्थल पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एचएस होता भी साथ थे। अपने मुलाकात में कुलपति ने मंत्री पटेल को नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने और विश्व विद्यालय में उच्च शिक्षा क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में चर्चा किया।