बिलासपुर। Atal University Bilaspur News: स्थापना के 10 साल बाद अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय को 12बी का दर्जा मिलने सपना साकार हो सकता है। मंगलवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पांच सदस्यी टीम न्यायधानी पहुंची। टीम के सदस्य सात, आठ व नौ जुलाई को विभागों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपेंगे। तभी अनुदान और रिसर्च प्रोजेक्ट का रास्ता साफ होगा।
यूजीसी की ओर से गठित टीम में चेयरपर्सन के रूप में डा.बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अनु सिंह लाठेर हैं। तीन प्रमुख सदस्यों में केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के कम्प्यूटर साइंस एंड इंफार्मेशन टेक्नोलाजी विभाग के प्रो.देवानंद, मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व डायरेक्टर डा. पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. एआर त्रिपाठी व समन्वयक के रूप में यूजीसी के सदस्य अशोक कुमार गर्ग का नाम है।
देर रात तक चार सदस्य शहर पहुंच चुके थे। बुधवार की सुबह टीम के सभी सदस्य निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न् विभागों में उपलब्ध शिक्षा, अनुसंधान सुविधाओं का जायजा लेंगे। उम्मीद है कि विश्वविद्यालय को इस निरीक्षण के बाद 12बी का दर्जा मिल सकेगा।
गौरतलब है कि यूजीसी एक्ट 1956 की धारा 2 एफ के अंतर्गत देशभर के किसी भी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय को मान्यता दी जाती है और उसका रजिस्ट्रेशन होता है। वहीं, धारा 12बी में रजिस्टर्ड संस्था को केंद्रीय अनुदान की पात्रता हो जाती है। यानी वह यूजीसी या किसी भी केंद्रीय विभाग से अनुदान के लिए पात्र हो जाता है। रिसर्च प्रोजेक्ट के काम में अड़चन नहीं आती।
बिलासा हवाई अड्डे पर स्वागत
अटल विवि के कुलसचिव प्रो.सुधीर शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डा.प्रवीण पांडेय, परीक्षा नियंत्रक प्रदीप सिंह और माइक्रोबायोलाजी विभाग की प्राध्यापक डा.लतिका भाटिया टीम के सदस्यों का स्वागत करने बिलासा हवाई अड्डे पर पहुंची थी।
भवन व विभाग चकाचक
टीम के पहुंचने से पूर्व प्रशासनिक भवन को चकाचक कर दिया गया था। रंगरोगन के साथ सफाई और गमलों का बेहतर रखरखाव किया गया था। अकादमिक शिक्षण संस्थान के विभागों की प्रयोगशाला और कक्षाएं चकाचक नजर आईं। परीक्षा, अकादमिक और वित्त विभाग समेत बिरकोना की नई बिल्डिंग में भी स्वच्छता पर पूरा ध्यान दिया गया था।
यूजीसी की पांच सदस्यीय टीम निरीक्षण के लिए पहुंची है। तीन दिनों तक निरीक्षण करने के बाद 10 जुलाई को वापसी होगी। 12बी की मान्यता को लेकर टीम का आगमन हुआ है।
आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विवि