पैसे मांगने पर युवती के साथ छेड़खानी की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती को शेयर मार्केट(share market) में मुनाफे का लालच देकर पहले रुपये निवेश कराया गया। जब उसने आरोपी से रुपये वापस मांगे तो उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया हैा
Publish Date: Fri, 25 Jul 2025 07:35:04 AM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Jul 2025 07:35:04 AM (IST)
रुपये वापस मांगने पर लड़की के साथ छेड़खानीHighLights
- आरोपी ने लड़की को लालच देकर शेयर बाजार में निवेश करवाया।
- रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की।
- शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: बिलासपुर से काफी हैरान कर देने वाला मामला निकल कर सामने आया है, जहां एक लड़की को अपने ही पैसे वापस मांगना भारी पड़ गया। आरोपी ने सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती को शेयर मार्केट(share market) में मुनाफे(share market profit) का लालच देकर पहले रुपये निवेश कराया। इसके बाद जब लड़की ने बाद में अपने रुपये वापस मांगे तो रुपये वापस करने के नाम पर युवक, लड़की से छेड़खानी करने लगा।
इस पूरे मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। युवती कालेज में पढ़ाई करती है। कालेज के सेमिनार के दौरान उसकी पहचान सुदामा नगर मुखी हास्पिटल सोनीपत हरियाणा में रहने वाले साहिल गांधी(37) से हुई। वह अपने परिवार के साथ तारबाहर क्षेत्र के विनोबा नगर इंदिरा कालोनी में किराए के मकान में रहता था।
शेयर मार्केट में निवेश का लालच
युवक ने छात्रा को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर रुपये लगाने के लिए कहा। उसकी बातों में आकर युवती और उसकी सहेलियों ने रुपये निवेश कर दिए। बाद में रुपये वापस मांगने पर वह होटल में बुलाकर छेड़खानी करने लगा। युवती ने मामले की शिकायत तारबाहर थाने में की। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। जानकार बताते हैं पैसे निवेश करने के मामले में काफी सोच-विचार कर विश्वास करने की जरूरत होती है, वरना आजकल लोग पैस लेकर फरार हो जाते हैं या फिर वापस करते वक्त हजार बहाने बनाने लगते हैं।