Bilaspur News: दो बार टली अब होगी रेलवे पार्सल में रखे सामानों की नीलामी
Bilaspur News: कपड़े, साइकिल से लेकर है कई उपयोगी सामान
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Wed, 01 Sep 2021 03:50:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 01 Sep 2021 03:50:29 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur News: रेलवे पार्सल कार्यालय में रखे ऐसे सामान, जिन्हें मालिक नहीं लेकर गए उनकी तीन सितंबर को खुली नीलामी की जाएगी। हालांकि इन सामानों को पहले ही नीलाम करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते दो बार रद कर दी गई। अब स्थिति सामान्य है। इसलिए रेलवे ने इसकी सूचना जारी की है। रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल आफिस में रखे हुए असंबद्ध एवं गैरसुपुर्द उपयोगी सामानों की खुली नीलामी समय-समय पर की जाती है।
हालांकि इस पर निर्णय तब होता है, जब पार्सल प्राप्त करने वाले नहीं आते हैं। इसके लिए कुछ महीने इंतजार भी किया जाता है। अभी जिन सामानों को नीलाम करना है वह एक साल से अधिक समय से कार्यालय में ही पड़े हैं। जिनमें नए कपड़े, साइकिल, प्लास्टिक सेनेटरी बाक्स, ब्रीफकेस, ट्राली बैग, टायर, टीन कप्स , कंबल व मशीन के उपकरण आदि शामिल है। नीलामी तीन सितंबर की सुबह 11 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में रेल अफसरों की मौजूदगी में होगी। रेलवे का कहना है कि इसमें कोई भी व्यक्ति शामिल होकर बोली लगा सकता है।
पर कुछ नियम व शर्तें है, जिसका पालन उन्हें करना होगा। मसलन परिचय पत्र लाना अनिवार्य है। इसके अलावा समय का भी ध्यान रखना होगा। चूंकि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा है। इसलिए नीलामी में शामिल होने वालों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। जिसमें मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा दो गज दूरी का भी पालन करना होगा। सुरक्षा के मद्देनजर भी आरपीएफ के अधिकारी व बल सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है। वह यह देखेंगे कि किसी तरह विवाद न हो। मास्क नहीं लगाने वाले को गेट से बाहर कर दिया जाएगा।