Train Running Status: आटो सिग्नलिंग, ट्रेनें होंगी प्रभावित, स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
Bilaspur Railway News: सिकंदराबाद-पटना के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन 29 सितंबर तक विस्तार किया गया है।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sat, 12 Aug 2023 08:06:40 AM (IST)
Updated Date: Sat, 12 Aug 2023 08:06:40 AM (IST)

Bilaspur Railway News: केराकत रेलवे स्टेशन में अस्थायी ठहराव, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत “केराकत” रेलवे स्टेशन में 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 15 अगस्त से प्रदान की जा रही है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से छह महीने के लिए दिया गया है।
आटो सिग्नलिंग, ट्रेनें होंगी प्रभावित
बिलासपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत कटक एवं कंदरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच आटो सिग्नलिंग का कार्य किया जाएगा, इस कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित। यह कार्य 12 अगस्त से 14 अगस्त, तक अर्थात 60 घंटे का किया जाएगा । 11 एवं 13 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलांगीर जंक्शन-राधाकिशोरपुर-नराज मार्थापुर-बारंग जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का नराज मार्थापुर स्टेशन में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। 12 एवं 14 अगस्त को पूरी से चलने वाली पूरी–दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बारंग जंक्शन-नराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-बलांगीर जंक्शन होकर रवाना होगी । एवं इस गाड़ी का नराज मार्थापुर स्टेशन में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।
12 अगस्त, को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कपिलास रोड़ जंक्शन-सालगांव-नराज मार्थापुर-बारंग जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का कपिलास रोड़ जंक्शन एवं नराज मार्थापुर स्टेशनों में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। 12 एवं 14 अगस्त को पुरी से चलने वाली पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कपिलास रोड़ जंक्शन-सालगांव-नराज मार्थापुर-बारंग जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का कपिलास रोड़ जंक्शन एवं नराज मार्थापुर स्टेशनों में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा ।
स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 29 सितंबर तक विस्तार
बिलासपुर। रेलवे द्वारा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए समर स्पेशल ट्रेन 03253/ 03256 पटना-सिकंदराबाद-पटना के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन 29 सितंबर तक विस्तार किया गया है।