बिलासपुर। उसलापुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई आटोमेटिकट टिकट वेंडिंग मशीन पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ी है। टिकट नहीं मिलने से यात्री परेशान है। इसके बाद भी रेलवे का संबंधित विभाग के पास इसे सुधारने की फुर्सत नहीं है। टिकट नहीं मिलने से काउंटर में भीड़ लग रही है। टिकट मशीन सुविधा धीरे- धीरे यात्रियों की आवश्यकता बन चुकी है। यही वजह है कि जहां- जहां इन मशीनों को स्थापित की गई है, वहां यात्री काउंटर में लाइन की झंझट से बचने के लिए इसी का उपयोग करते हैं। रेलवे भी यही चाह रही थी कि काउंटर के बजाय यात्री खुद से टिकट लेकर यात्रा करें। उसलापुर स्टेशन में यह सुविधा मुख्य द्वार के किनारे दी गई है, ताकि यात्री टिकट लें और सीधे रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर सके। कोरोनाकाल में ही इसे स्थापित करने के साथ चालू करने की कवायद शुरू कर दी गई थी। जैसे ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ वैसे ही इसे चालू कर दी गई।
यात्री इससे टिकट निकालना शुरू भी कर चुके थे। पर अब यह सुविधा नहीं मिल रही है। इसलिए उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि टिकट काउंटर में यात्रियों की कतार लग रही है। भीड़ की वजह से यात्रियों को टिकट लेने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि ट्रेन छूट गई और यात्री कतार में खड़ रह गए। मशीन की स्क्रीन में आउट आफ सर्विस लिखा हुआ है। मतलब यह मशीन अस्तित्व में नहीं है। इसमें तकनीकी खराबी है। शुरुआत में यात्रियों को लगा की एक- दो दिन में यह चालू हो जाएगी। पर धीरे- धीरे सप्ताह गुजरने को है। मशीन यथावत स्थिति में हैं। स्टेशन के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इसकी जानकारी भी संबंधित विभाग को दी गई। लेकिन विभाग का एक भी कर्मचारी इसे झांककर देखने के तक के लिए नहीं पहुंचा।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close
- # Uslapur Railway Station
- # Automatic Ticket Machine Off
- # Automatic Ticket Machine
- # Uslapur Railway
- # Railway Department Bilaspur
- # Railway Department Uslapur
- # Railway Station
- # Uslapur
- # उसलापुर रेलवे स्टेशन
- # आटोमेटिक टिकट मशीन बंद
- # आटोमेटिक टिकट मशीन
- # उसलापुर रेलवे
- # रेलवे विभाग बिलासपुर
- # रेलवे विभाग उसलापुर
- # रेलवे स्टेशन
- # उसलापुर