Bilaspur News: आपके द्वार आयुष्मान: 30 जून तक बन सकेगा आयुष्मान कार्ड
जिले में साढ़े 9 लाख हितग्राही ऐसे है, जिनका कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है, जिन्हें फिर से मौका दिया गया है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 03 Jun 2023 04:49:59 PM (IST)
Updated Date: Sat, 03 Jun 2023 04:49:59 PM (IST)

Bilaspur News: बिलासपुर। आपके द्वार आयुष्मान कार्ड योजना की तिथि बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई है। जिले में साढ़े 9 लाख हितग्राही ऐसे है, जिनका कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है, जिन्हें फिर से मौका दिया गया है।
बीते 31 मार्च के बाद से च्वाइस सेंटर में निशुल्क खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता व आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड बनाना बंद कर दिया था, इसके बाद भी लोग अपना कार्ड बनाने के लिए च्वाइस सेंटर पहुच रहे थे। ऐसे में वंचित हितग्राहियों ने स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगाई की उन्हें कार्ड बनाने का मौका दिया जाए। तब इस समस्या को शासन से अवगत कराया गया। वही शासन स्तर पर 30 जून तक कार्ड बनवाने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन अब भी सााढ़े 9 लाख का कार्ड नहीं बन पाया है। लोग च्वाइस सेंटर के माध्यम से अपना निशुल्क कार्ड बनवा सकते हैं।
घर पहुचेगा कार्ड
च्वाइस सेंटर में सादे कागज में कार्ड की प्रति दी जाएगी, इसके बाद प्लास्टिक कार्ड घर पहुचा कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में कम से कम 15 दिन लगेगा। यदि किसी को जल्दी कार्ड की जरूरत होगी तो वे लोक सेवा केंद के जिला कार्यालय में संपर्क कर अपना कार्ड ले सकेंगे।
परिवार का बन चुका है शतप्रतिशत कार्ड
राशन कार्ड के मुताबिक जिले के पांच लाख 40 हजार परिवार का कार्ड बन चुका है। जो घर के मुखिया के नाम पर बना हुआ है, लेकिन स्वतंत्र रूप से हर सदस्य का कार्ड नहीं बना है, इस लिस्ट में जिले का साढ़े 9 लाख लोग आते हैं।