बिलासपुर। Azad Hind Express News: मनाही के बाद भी ट्रेनों की पेंट्रीकार में खाना पक रहा है। बुधवार को रेलवे ने 02280 हावड़ा-पुणे स्पेशल ट्रेन की पेंट्रीकार से राशन सामग्री जब्त की है। मामले में पेंट्रीकार संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। कोरोना संक्रमण की वजह से ट्रेनों में केवल पैकेटबंद खाना ही बेचने की अनुमति है। इस संबंध में पेंट्रीकार के संचालकों को स्पष्ट निर्देश भी दिया गया है। पर पिछले दिनों रेलवे बोर्ड में इसे लेकर किसी ने शिकायत की थी। इसमें खाना पकने की सूचना दी गई थी। इसके बाद बोर्ड ने सभी रेलवे को पेंट्रीकार की नियमित जांच करने का आदेश दिया है।
इसी के तहत बिलासपुर रेल मंडल में समय-समय पर जांच होती है। बुधवार को भी सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस. भारतीयन के नेतृत्व में जोनल स्टेशन में जांच हुई। ट्रेन तय समय पर बिलासपुर स्टेशन पहुंची। इसके बाद टीम ने पेंट्रीकार में दबिश दी और जांच करने लगी।
निरीक्षण के दौरान बड़ी मात्रा में चावल, दाल, अंडे, आटा समेत अन्य राशन सामग्री मिली। जब इसे लेकर मैनेजर से पूछताछ की गई तो वह गुमराह करने की कोशिश करने लगा। लेकिन, बाद में उसने स्वीकार किया। सामग्री खाना बनाने के लिए रखी गई है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन में ही राशन सामग्री को जब्त करते हुए उतार लिया गया। इस मामले में पेंट्रीकार संचालक के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रकरण भी तैयार कर लिया गया है।
सफाई के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच
टीम ने जांच के दौरान पेंट्रीकार में उपलब्ध पैकेट बंद खाना की स्वच्छता व शुद्धता के साथ ही साथ पेंट्रीकार में कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट, परिचय-पत्र भी देखा। इसके अलावा पेंट्रीकार की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। साथ ही अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता व वैधता भी परखी गई। सब कुछ सही था।
अब तक 22 अवैध वेंडरों पर कार्रवाई
रेलवे 15 दिनों का विशेष जांच अभियान भी चला रही है। इसके तहत अब तक 22 वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। साथ ही सभी केटरिंग संचालकों को बिना प्लेटफार्म परमिट के किसी भी वेंडर को प्लेटफार्म व ट्रेनों खाद्य सामग्री नहीं बेचने का निर्देश दिया है। इस पर कमर्शियल विभाग की टीम जांच भी कर रही है।