Bilaspur News: 15 महीने बाद पटरी पर दौड़ी बरौनी- गोंदिया ट्रेन, कल पहुंचेगी उसलापुर
Bilaspur News: यात्री कर रहे थे परिचालन शुरू होने का इंतजार, मिलेगी राहत
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sun, 27 Jun 2021 03:40:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Jun 2021 03:40:33 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur News: बरौनी- गोंदिया ट्रेन (05231/05232) 15 महीने बाद रविवार से पटरी पर दौड़ने लगी है। 10:05 बजे बरौनी से छूटी यह ट्रेन 28 जून की दोपहर 12:25 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह सोमवार से यह ट्रेन गोंदिया से शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। लगातार अन्य ट्रेनों के चलने से यात्री इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। इस बीच दूसरी लहर की दस्तक हुई और दोबारा कई ट्रेनें जिन्हें चलाने की तैयारी थी।
वह भी पटरी पर नहीं आ सकी। पर अब संक्रमण नियंत्रण में हैं। जिसे देखते रेलवे ने सभी ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रही है। इसमें बरौनी- गोंदिया ट्रेन भी शामिल है। हालांकि इसे भी स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है। तारीख के साथ- साथ रेलवे ने परिचालन समय भी घोषित कर दिया गया है। बरौनी से 10:05 बजे छूटी यह ट्रेन सोमवार को दोपहर 12:25 बजे उसलापुर स्टेशन पहुंचेगी।
यहां से 12:35 बजे छूटकर 13:21 बजे भाटापारा, 14:20 बजे रायपुर और दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, आमगांव स्टेशन में रूकते हुए 17:40 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गोंदिया 21:35 बजे छूटकर 22:18 बजे आमगांव, रात 12:05 बजे रायपुर, 12:58 बजे भाटापारा व 02:10 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां से छूटकर ट्रेन पेंड्रारोड, अनूपपुर, बुढ़ार, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना स्टेशन में रूकते हुए 19:20 बजे वाराणसी, 02:30 बजे छपरा और 08:30 बजे बरौनी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को दो एसएलआर, पांच सामान्य, आठ स्लीपर, एक एसी थ्री समेत 16 कोच से चलाई जा रही है।