बिलासपुर। Bilaspur News: पहले अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम और अब अमृत मिशन ने शहर की सड़कों का कबाड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। भूमिगत पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों की खोदाई करने के बाद फिलिंग में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। नतीजा ये हो रहा है कि लोग गड्ढांे में गिर रहे हैं। बारिश के मौसम में यह गड्ढे जानलेवा साबित होने लगा है। गड्ढों में पानी भरा होने के कारण्ा रात के समय ठीक से अंदाज नहीं हो पाता और लोग वाहन सहित गड्ढों में गिर जा रहे हैं। तिफरा थोक सब्जी मंडी की स्थिति भी खराब है। सड़कें बदहाल है। व्यापारियों की परेशानी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है।
नगर निगम सीमा के भीतर बीते पांच वर्षों से भूमिगत नाली परियोजना का कार्य चल रहा है। शुस्र्आत में जब योजना लागू की गई थी तब तीन वर्ष में इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। पांच साल बाद भी परियोजना को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। भूमिगत नाली परियोजना के साथ-साथ शहरवासियों को चौबीस घंटे पानी आपूर्ति का सपना दिखाते हुए अमृत मिशन योजना की शुस्र्आत की गई है। वर्ष 2017 में इस परियोजना पर काम प्रारंभ हुआ।
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले काम रोकने का आदेश जारी हुआ। दिसंबर 2018 के अंतिम पखवाड़े से एक बार फिर अमृत मिश्ान के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम प्रारंभ हुआ। सड़कों की खोदाई शुरू कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया। पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कांे की फिलिंग में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। बारिश के दिनों में यह लापरवाही खतरनाक साबित हो रही है।
निकासी की व्यवस्था नहीं,हो रहा जल भराव
निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण सड़कों पर जल भराव की स्थिति बनी रहती है। दो घंटे की बारिश हुई तो शहर की अधिकांश सड़कें लबालब भर जाती है। जल भराव के दौरान गड्ढे वाली सड़कों पर दोपहिया या चार पहिया वाहन चलाना खतरे से कम नहीं है।
इन सड़कों की हालत बदतर
सीपत चौक से नूतन चौक,कपिल नगर,श्रीविहार कालोनी की सड़कें,जोरापारा सरकंडा,पुराना सरकंडा बघवा मंदिर के पास,प्रताप चौक,दयालबंद, तोरवा,जूनाबिलासपुर,चांटीडीह सरकंडा,राजस्व कालोनी मुक्तिधाम सड़क ,नूतन चौक इमलीभाठा,बंधवापार व वाम्बे आवास की सड़कों की हालत खस्ता है।
थोक सब्जी मंडी की सड़कें बदहाल
तिफरा थोक सब्जी मंडी की सड़कों की हालत खराब है। गड्ढों के कारण सब्जी से भरे वाहन भी पलट जा रहे हैं। शनिवार को सब्जी से भरी आटो बृहस्पति बाजार के लिए निकला। मंडी की खस्ताहाल सड़कों पर हिचकोले खाते चल रहा था कि संतुलन बिगड़ा और सब्जी से भरा आटो सड़क पर पलट गया। इससे पूरी सब्जियां बिखर गई।