Bharat Gaurav Train: शिव सोनी.बिलासपुर(नईदुनिया)। आइआरसीटीसी(इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पाेरेशन) अब भारत गौरव ट्रेन चलाएगा। इसके लिए कार्पोेरेशन ने रेलवे से पांच साल के लिए 16 कोच की एक रैक को किराए पर लिया है। इसके बदले एक करोड़ रुपये की गारंटी राशि जमा की गई है। इस ट्रेन में चालक, सहायक चालक व गार्ड रेलवे के होंगे। इसके अलावा मेंटेनेंस भी रेलवे करेगी। अब जितने भी धार्मिक या पर्यटन स्थलों के लिए यात्रा पैकेज बनेंगे, उसमें यात्रियों को इसी ट्रेन से भ्रमण कराया जाएगा। शुरुआत किस यात्रा से की जाएगी, इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है।
अब तक आइआरसीटीसी यात्रा पैकेज तैयार करने से पहले रेलवे से जरूरत के अनुसार 18 से 20 कोच की ट्रेन मांगता था। इसके बाद शुल्क जमा किया जाता था। कई बार इसके लिए इंतजार करना पड़ता है। उसकी वजह से यात्रा की तिथि आगे बढ़ जाती है। अब ऐसा नहीं होगा। सालभर के लिए धार्मिक व पर्यटन स्थल घुमाने का पैकेज तैयार कर लिया जाएगा। इससे एक फायदा यह होगा कि यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए आइआरसीटीसी को पर्याप्त समय मिलेगा। प्रयास यह भी किया जा रहा है कि भारत गौरव ट्रेन को थीम के अनुसार चलाएं। इसमें रामायाण यात्रा, दक्षिण भारत यात्रा व कृष्ण जन्म भूमि जैसी जगहों की यात्रा शामिल की जाएगी। आइआरसीटीसी की टीम जनवरी या फरवरी के अंतिम सप्ताह तक किसी एक यात्रा का पैकेज बनाकर भारत गौरव ट्रेन शुरू करने की तैयारी में लगी है।
इस रैक में सभी कोच स्लीपर
पांच साल के लिए आइआरसीटीसी ने जिस रैक को लिया, उसके सभी कोच स्लीपर है। अब तक आइआरसीटीसी ने जितनी में यात्रा कराई है, उनमें स्लीपर में अधिक बुकिंग मिली है। इसलिए स्लीपर कोच उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया था। इससे हर वर्ग का व्यक्ति बुकिंग करा देश के धार्मिक व पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेगा।
कम खर्च आने की उम्मीद
पांच साल के लिए रैक लेने के कई फायदे हैं। इसमें खर्च में भी कमी आएगी। हालांकि अभी यह आकलन नहीं हुआ है कि कितने की बचत होगी।
क्या कहते हैं आइआरसीटीसी के अधिकारी
भारत गौरव ट्रेन चलाने की योजना है। पांच साल के लिए रेलवे से रैक ली गई है। यात्रा पैकेज तैयार कर इस ट्रेन से देश के सभी धार्मिक व पर्यटन स्थल में घुमाया जाएगा।
जेराल्ड सोरेन
एरिया मैनेजर आइआरसीटीसी