नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। बिलासपुर-झारसुगडा सेक्शन के भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा तीसरी व चौथी लाइन में विद्युतीकरण का काम भी होगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना को तय समय पर पूरा करने के लिए रेलवे ट्रेनों को रद भी कर रही है। 10 सितंबर से यात्रियों को असुविधा होगी। लेकिन जब कार्य हो जाएगा, उसके बाद ट्रेनों की गति बढ़ेगी और यात्री समय पर मंजिल तक पहुंच पाएंगे। यह कार्य 10 से 22 सितंबर तक चलेगा।
जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद
- 11 से 28 सितंबर तक 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
- 11 से 28 सितंबर तक 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
- 11 से 28 सितंबर तक 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
- 10 से 27 सितंबर तक 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
- 10 से 27 सितंबर तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 11 से 28 सितंबर तक 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
- 11 से 28 सितंबर तक 18109 टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
- 11 से 28 सितंबर तक 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटा एक्सप्रेस
- 10, 13, 17 व 20 सितंबर को 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- 10, 14, 17 व 21 सितंबर तक 17007 सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस
- 11 सितंबर को 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
- 12 सितंबर को 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस
- 14 व 21 सितंबर को 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
- 16 व 23 सितंबर को 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस
- 13 व 20 सितंबर को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
- 15 व 22 सितंबर को 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 13 व 20 सितंबर को 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस
- 15 व 22 सितंबर को 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस