चांदी में बड़ी गिरावट, बिलासपुर में सोना 250 रुपये हुआ सस्ता
सराफा बाजार में बढ़ी रौनक, शादी सीजन में जमकर खरीदारी
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 12 May 2022 09:35:25 AM (IST)
Updated Date: Thu, 12 May 2022 09:35:25 AM (IST)

बिलासपुर। सोने और चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। चांदी में एक हजार रुपये की बड़ी गिरावट आई है। वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 250 रुपये सस्ता हुआ है। अक्षय तृतीया के बाद से बाजार में लगातार रौनक है। सराफा कारोबारियों की मानें तो कोरोना महामारी के दो साल बाद सराफा बाजार में चमक बढ़ी है। सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त उतार चढ़ाव के बीच अब गिरावट आने लगा है। 10 ग्राम सोने का भाव 53,100 से गिरकर 52,850 रुपये पर पहुंच गया। कारोबारियों का कहना है ग्राहकों के लिए अब भी एक अच्छा मौका है। इस माह मांगलिक और वैवाहिक सीजन चालू है।
सोने का भाव 50 हजार रुपये से कम होने की संभावना कम है। अभी एक किलो चांदी का भाव 64,000 रुपये से गिरकर 63,000 रुपये पर आ गया है। बता दें कि दो दिन पहले एक किलो चांदी का भाव 65,200 था। उस लिहाज से चांदी अभी 2200 रुपये भाव प्रति किलो कम हो गई है। बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू सलूजा की मानें तो रूस यूक्रेन युद्ध के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़व बना हुआ है। राहत की खबर यह है कि ग्राहकों के लिए यह अच्छा समय है। सोने की खरीदी व इन्वेस्टमेंट दोनों ही लाभदायक साबित होंगे। वहीं शादी का सीजन शुरू होने के बाद से शोरूम व दुकानों में रोजाना ग्राहकों की भीड़ जुट रही है।
सराफा दुकानों में सोने व अन्य आभूषणों में एक से बढ़कर एक डिजाइन भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है। जिससे की वे अपने बजट के अनुरूप गहने खरीद सके। वहीं दूसरी ओर सोने व चांदी के भाव में गिरावट आने के बाद से ग्राहकों के चेहरे पर भी चमक बढ़ी है। सराफा कारोबारियों को जुलाई तक इस सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद भी है।