बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मार्च में बिहार व सिकंदराबाद की ओर यात्रा करना परेशानी भरा रहेगा। ट्रेनों की मारामारी रहेगी। दअरसल पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत क्यूल स्टेशन में 22 मार्च से दो अप्रैल नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए पांच दिन पहले प्री एनआइ की शुरुआत की गई है। इससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर समेत अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों को रद किया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे ने ऐसी ट्रेनों की सूची जारी की है, जिसके तहत 22 व 29 मार्च को 07009 सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस रद रहेगी। वहीं 25 मार्च व एक अप्रैल को 07010 बरौनी- सिकंदराबाद एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 19 व 26 मार्च को 17005 हैदराबाद -रक्सौल एक्सप्रेस, 22 व 29 मार्च को 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, 17, 21, 24, 28 एवं 31 मार्च 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 20, 24, 27, 31 मार्च और तीन अप्रैल को 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस की सुविधा नहीं मिलेंगी। 20 व 27 मार्च को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद रहेगी। इसके चलते दूसरे दिन 21 व 28 मार्च को 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस पटना से नहीं छूटेगी। भीड़भाड़ के सीजन में इस तरह ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्री निराश भी होंगे। सबसे ज्यादा उनके लिए दिक्कत है, जिन्होंने अभी से इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराया है। अब उन्हें टिकट कैंसिल कर दूसरी ट्रेनों में बर्थ के लिए जूझना पड़ेगा।
विलंब से छूटेंगी ट्रेनें
चार मार्च को 07010 बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस चार घंटे 15 मिनट विलंब से 11.25 बजे रवाना होगी। साथ ही 18 मार्च को 07010 बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस पांच घंटे 15 मिनट विलंब से 12.25 बजे छूटेगी।
दो ट्रेनों का बदलेगा मार्ग
एक से 15 मार्च तक 07009 सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्याहा राजबेरा-गोमो-गया-पटना-मोकमा के मार्ग से गंतव्य को पहुंचेगी। वहीं 26 फरवरी से 18 मार्च तक 07010 सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से चलेगी।