नई दुनिया न्यूज बीजापुर। जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डीआरजी बीजापुर एवं केरिपु 85 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा माओवादी विरोधी अभियान के दौरान पेद्दापाल एवं हिरमागुण्डा के मध्य जंगल से 1 सक्रिय माओवादी को पकड़ा गया।
गिरफ्तार माओवादी शंकर कुरसम थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत पेद्दाकोरमा -बोड़ला पुसनार के जंगल में 29 जुलाई 25 को पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ की घटना में शामिल था। लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत गिरफ्तार माओवादी निम्नलिखित गंभीर घटनाओं में संलिप्त रहा है।
23 दिसंबर 2023 को ग्राम मनकेली में छोटू कुरसम की हत्या में शामिल था। 25 दिसंबर 23 को गोरना-मनकेली मार्ग पर आइईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल, जिसमें डीआरजी का एक जवान घायल हुआ।
24 मार्च 24 को अटल आवास परिसर में डीआरजी जवान पर फायरिंग। 9 अप्रैल 25 को सिंगार बहार नाला के पास आइईडी प्लांट कर विस्फोट करने की घटना, जिसमें केरिपु 196 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ जो उपचार के दौरान शहीद हो गये।
गिरफ्तार माओवादी के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 3,00,000/- का ईनाम एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा गिरफ्तारी के लिए 10.00 हजार रुपए का ईनाम भी उद्घोषित है। थाना कोतवाली बीजापुर द्वारा माओवादी आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।