नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। आस्था के स्थल को शर्मसार करने वाली एक घटना रतनपुर स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर में सामने आई है। दर्शन के बहाने मंदिर आई एक महिला श्रद्धालु ने दूसरी महिला के पर्स से 8000 रुपये निकाल लिए। यह चोरी मंदिर के गर्भगृह में हुई और पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश कर रही है।
कोरबा जिले के पोड़ी बहार क्षेत्र की रहने वाली गजानन सिंह गुरुवार दोपहर अपने परिवार की महिलाओं के साथ बूढ़ा महादेव मंदिर दर्शन करने आई थीं। दर्शन के दौरान उन्होंने पूजा की सुविधा के लिए अपना पर्स गर्भगृह में एक स्थान पर रख दिया और पूजा में लीन हो गईं।
इसी दौरान एक दूसरी महिला श्रद्धालु वहां पहुंची। उसने इधर-उधर नजर दौड़ाई और पर्स को देखकर उसमें से लगभग ₹8000 रुपये निकाल लिए। बताया जा रहा है कि उसने ये रुपये अपने ब्लाउज के भीतर छुपा लिए।
जब पूजा समाप्त होने के बाद रेखा सिंह (पीड़ित) ने अपना पर्स उठाया, तो उन्होंने देखा कि उसका चेन खुला हुआ है। उन्हें शक हुआ और जब उन्होंने पर्स चेक किया तो रुपये गायब थे। उन्होंने तुरंत मंदिर के पुजारी और अन्य श्रद्धालुओं को घटना की जानकारी दी।
मंदिर प्रबंधन ने तुरंत CCTV फुटेज खंगाले, जिनमें एक महिला स्पष्ट रूप से पर्स से रुपये निकालते हुए नजर आ रही है।
पीड़िता ने सीसीटीवी फुटेज के साथ रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों में फुटेज के माध्यम से संदिग्ध की तलाश की जा रही है।