बिलासपुर। Bilaspur Coronavirus update: जिले में बुधवार को 21 संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। शहर के आधा दर्जन मोहल्लों से सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा मस्तूरी के ग्राम पेंड्रीहीह में एक ही परिवार के 13 सदस्य वायरस की चपेट में आ गए हैं। एक अन्य संक्रमित बिल्हा में मिला है। एएनएम व निजी पैथोलैब में काम करने वाला तकनीशियन भी संक्रमित हो गए हैं।
बुधवार की शाम रायपुर मेडिकल कॉलेज से मिली सैंपल रिपोर्ट से एक बार फिर हड़कंप मच गया। शहर के भारतीय नगर से एक, करबला से एक, सरकंडा से एक, ग्रीन पार्क जरहाभाठा से एक, हेमूनगर सिटी डिस्पेंसरी की एक एनएएम और विवेकानंद नगर मोपका में दो संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पेंड्रीडीह में एक ही परिवार के 13 सदस्य के संक्रमित होने की पुष्टि की गई।
एक अन्य संक्रमित बिल्हा ब्लॉक का रहने वाला है। जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम सभी मरीजों के पास पहुंची। सभी को संभागीय कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 10 संक्रमितों में कोरोना वायरस के लक्षण साफ नजर आ रहे हैं। वहीं, अन्य पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 264 हो गई है।
किसी की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं
बुधवार को मिले कोरोना संक्रमितों में से किसी की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। कोई भी प्रदेश या विदेश से नहीं लौटा है। साफ है कि सभी आसपास के किसी संक्रमित के संपर्क में आकर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस बात ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं।
पॉजिटिव दोस्त के संपर्क में आ थे युवक
मोपका के विवेकानंद नगर में रहने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट तीन जुलाई को पॉजिटिव आई थी। इससे पहले उसने भारतीय नगर और करबला में रहने वाले दोस्तों से मुलाकात की थी। उन दोस्तों की रिपोर्ट बुधवार पॉजिटिव आई है। उसके संपर्क में विवेकानंद नगर के भी दो युवक भी संक्रमित हो गए हैं।
डिस्पेंसरी और पैथोलैब का स्टाफ सहमा
बुधवार की कोरोना लिस्ट में हेमूनगर डिस्पेंसरी में कार्य करने वाली एएनएम का भी नाम है। वह लगातार ड्यूटी कर रही थी। इसी तरह तेलीपारा वृंदावन परिसर स्थित एक निजी पैथोलैब सेंटर का तकनीशियन भी संक्रमित हुआ है। इससे डिस्पेंसरी और पैथोलैब का स्टाफ दहशत में आ गया है।
बटालियन के जवान के संपर्क में आए थे ग्रामीण
मस्तूरी के पेंड्रीहीड के 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस गांव में दंतेवाड़ा बटालियन का जवान पिछले दिनों लौटा था। जांच में वह पॉजिटिव बताया गया। उसके संपर्क में आने से ही ग्रामीणों की चपेट में आने की बात कही जा रही है।