Bilaspur Crime News: बड़ी मात्रा में महुआ शराब व लहान जब्त
Bilaspur Crime News: आबकारी विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर की कार्रवाई।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Sun, 07 Mar 2021 03:45:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 07 Mar 2021 03:45:18 PM (IST)

बिलासपुर।Bilaspur Crime News: आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी मात्रा में महुआ लहान व कच्ची शराब जब्त किया गया है।
कलेक्टर डा.सारांश मित्तर के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने कोटा क्षेत्र के ग्राम लोकबंद से 40 लीटर महुआ शराब व छह सौ 60 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया।
इस मामले में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क)(च), 34(2) व 59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के तहत आरोपित रामचरण रात्रे पिता मंतराम रात्रे व सघना पिता बैसाखू बघेल को गिरफ्तार किया गया। वहीं इस दौरान चार प्रकरण दर्ज किए गए। इसमें जमानतीय अपराध होने के कारण दो आरोपित को मुचलके पर छोड़ दिया गया।
इसी तरह मस्तूरी व तखतपुर क्षेत्र में भी चिल्हाटी, सुकुलकारी, नगचुवा, धूमा में 79.500 लीटर महुआ शराब के साथ ही चार हजार किलो महुआ लहान जब्त किया गया। इस कार्रवाई में चार प्रकरणामें में तीन आरोपित में चिल्हाटी के नासिर खान, धूमा के राजू जायसवाल, नगचुवा के बुंदराम मेश्राम व धूमा के जितेंद्र जायसवाल के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
सुकुलकारी में ललिता यादव से भी महुआ शराब जब्त किया गया और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में मुकेश पांडेय, रमेश कुमार दुबे सहित अन्य शामिल रहे।