Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सरकंडा अशोकनगर में युवक ने पत्नी और सास पर लोहे के राड से हमला कर दिया। हमले में घायल मां-बेटी को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस हमलावर दामाद की तलाश कर रही है।
सरकंडा के अशोकनगर में रहने वाले राजेश गुप्ता हलवाई का काम करते हैं। उनकी बेटी पूजा ने दो साल पहले मोहल्ले में रहने वाले जितेंद्र साहू से प्रेम विवाह किया है। दोनों का 10 महीने का बेटा है। तीन महीने पहले पूजा और जितेंद्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। गुस्र्वार की सुबह वह अपनी मां संतोषी गुप्ता के साथ काम करने के लिए जा रही थी। मुस्र्म खदान तालाब के पास राजेश ने अपनी पत्नी को रोककर घर चलने के लिए कहा।
मना करने पर उसने पूजा से गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर उसने अपनी पत्नी और सास की लोहे के राड से पिटाई कर दी। मारपीट के बीच किसी ने घटना की जानकारी राजेश को दी। इस पर वे राजकिशोर नगर से अशोकनगर आए। इस दौरान राजेश वहां से भाग निकला था। उसने घायल पत्नी और बेटी को अस्पताल भेजा। इसके बाद उसने सरकंडा थाने में मामले की शिकायत की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर हमलावर युवक की तलाश कर रही है।
उधारी में दिए स्र्पये मांगने पर ग्रामीण की पिटाई
पचपेड़ी क्षेत्र के लोहर्सी में उधारी में दिए स्र्पये मांगने पर युवकों ने ग्रामीण की पिटाई कर दी। पचपेड़ी क्षेत्र के लोहर्सी में रहने वाले दिले भानू ने मारपीट की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि चार महीने पहले गांव के देशी केंवट को पांच हजार स्र्पये उधार में दिए थे। इसे वह कई बार देशी से मांग चुके हैं। हर बार वह टालमटोल करता है। गुस्र्वार की रात आठ बजे उन्होंने देशी केंवट को रोककर अपने स्र्पये वापस मांगे। इसी बीच देशी के बेटे नितेश और सूरज वहां आ गए। दोनों ने अपने पिता से स्र्पये मांगने को लेकर दिले भानू से गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर दोनों भाईयों ने मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। घायल ने इसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में की है।