बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।Bilaspur Crime News: आरपीएफ में टास्क टीम बनाने का फायदा मिलने लगा है। सोमवार की रात टीम क्रमांक दो अनूपपुर रेलवे स्टेशन में जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक नजर आया। उसके पास टिकट था न यात्रा सामान। इस पर तलाशी ली गई तो उसके कब्ज से एक मोबाइल मिला। जिसे उसने एक दिन पहले रविवार को उत्कल एक्सप्रेस के समय में चोरी किया था। मोबाइल समेत आरोपित को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। बिलासपुर रेल मंडल में अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दो टीम बनाई गई है।
टीम क्रमांक दो के प्रभारी व उप निरीक्षक सागर ठाकरे बल सदस्य आरक्षक सोनू सिंह , हरवीर सिंह, आईबी मौर्य, एसके शर्मा एवं पोस्ट के बल सदस्य अर्जुन सिंह के साथ अनुपपुर रेलवे स्टेशन पर संयुक्त जांच कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर तीन - चार में पेंड्रा छोर की तरफ एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में नजर आया। इस पर टीम के सदस्य उसके पास पहुंचे और सामान्य पूछताछ की गई।
उसने नाम मोन्टी उर्फ शलभ तिवारी ( 22) बताया। वह वार्ड नंबर 22 आमखेरवा मनेंद्रगढ़, जिला कोरिया का निवासी है। स्टेशन आने की वजह पूछी गई तो वह यात्रा करने की बात कहने लगा। पर जब उससे टिकट दिखाने के लिए कहा गया तो हड़बड़ा गया। दरअसल उसके पास टिकट ही नहीं था। उसने सामान रखा था।
संदेह के आधार पर अनूपपुर जीआरपी थाने लाया गया। यहां तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक टच स्क्रीन मोबाइल कीमती 9,200 रुपये बरामद हुआ। उसने आरपीएफ व जीआपी को बताया कि यह मोबाइल ट्रेन नंबर 08477 उत्कल एक्सप्रेस के अनुपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के समय में चोरी किया है। जिस पर जीआरपी ने आरोपित के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।