Bilaspur Crime News:भतीजा ने चाचा को सुपारी देकर हत्या करवाने की दी धमकी
सिविल लाइन पुलिस आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज किया है
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 02 Jul 2022 09:47:04 AM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Jul 2022 09:47:04 AM (IST)

बिलासपुर। बड़े भाई और भाभी ने घर के अंदर घुसकर छोटे भाई से मारपीट की। पीड़ित ने भाई व भाभी के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कराया। इसी बात को लेकर बड़े भाई के पुत्र ने फोन कर अपने चाचा और उसके परिवार की सुपारी देकर हत्या करवाने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित भतीजा के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिनोचा कालोनी मकान नंबर बी-7 में रहने वाले हेमंत खन्ना कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि छह जून 2022 की शाम 6:20 बजे उनके बड़े भाई देवेंद्र खन्न्ा और भाभी निरजा खन्न्ा ने घर के अंदर घुसकर मारपीट की थी। घर के अंदर रखे सामान में तोड़फोड़ की। इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज है। पीड़ित हेमंत की बेटी व दामाद गुस्र्ग्राम में रहते हैं। आरोपित बड़े भाई देवेंद्र का बेटा भी गुस्र्ग्राम में रहता है। उसी दिन रात आठ बजे साहिल ने हेमंत के पुत्र अनिस्र्द्ध को फोन किया। उसने सुपारी देकर गुस्र्ग्राम में रहने वाली बहन आयुश्री और जीजा की हत्या करने की धमकी दी। इससे पीड़ित परिवार डरा हुआ है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने आरोपित साहिल के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पानी के विवाद पर दो युवकों ने युवती को पीटा, हत्या करने की दी धमकी
ग्राम पंचायत घुटकू के रहने वाले सुदामा लोनिया ने अपनी शिकायत में बताया कि 30 जुलाई की रात आठ बजे परिवार समेत घर पर थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला दिनेश लोनिया टेप नल का पानी घर में घुसने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा। सुदामा की बहन हिना ने दरवाजा के पास आकर गाली देने से मना किया। इस पर दिनेश ने युवती का बाल पकड़ लिया और घसीटते हुए उसे घर से बाहर निकाला।
इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की। इस बीच उसकी पत्नी कला बाई के अलावा फागु राम लोनिया भी पहुंच गए और गाली देने लगे। बीच-बचाव करने पर दिनेश, फागु और कला बाई ने सुदामी की भी पिटाई कर दी। आरोपितों ने भाई-बहन की हत्या करने की धमकी भी दी। कोनी पुलिस ने पीड़ितों की मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।