Bilaspur Crime News: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
Bilaspur Crime News: पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 24 Jun 2021 07:30:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Jun 2021 07:30:55 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Crime News: रतनपुर क्षेत्र में भटक रही नाबालिग को लोगों ने बालिका संरक्षण गृह पहुंचाया। यहां पूछताछ में पता चला कि रतनपुर क्षेत्र में रहने वाले युवक ने श्ाादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे छोड़कर फरार हो गया है। बाल संरक्षण गृह के अधिकारियों ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की। इस पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने 16 वर्षीय किशोरी को सीपत चौक के पास भटकते देखा। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को नूतन चौक स्थित बालिका संरक्षण गृह में भेज दिया। बालिका संरक्षण गृह में पूछताछ के दौरान पता चला कि सीपत क्षेत्र के बिटकुली सरकाडोही निवासी शिवलाल यादव(24) उसे शादी का झांसा दिया था।
युवक उसे अपने साथ लेकर जांजगीर जिले के ग्राम कटनई ले गया। इसके बाद आठ मई को सीपत क्षेत्र के करमा लेकर आ गया। इसके बाद उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। युवक के जाने के बाद नाबालिग अकेले रह रही थी। घटना की जानकारी होने पर रतनपुर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। बुधवार की सुबह पुलिस को पता चला कि आरोपित नगपुरा गिधौरी में छिपकर रह रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पिता की हो चुकी है मौत, मां की मानसिक स्थिति खराब
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़ित नाबालिग के पिता की मौत हो गई है। वहीं, उसकी मां की मानसिक स्थिति खराब है। इसके कारण उसे आर्थिक समस्या आ रही थी। इसका फायदा उठाते हुए युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग को अपने साथ रख लिया। इसके बाद उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।