Bilaspur Crime News: ट्रेन से कटकर ग्रामीण की मौत, शव को खाट में लेकर पीएम कराने पहुंचे स्वजन
Bilaspur Crime News: पुलिस ने वाहन तक की व्यवस्था नहीं की। स्वजन खाट में ही शव लेकर वापस घर गए।
By Abrak Akrosh
Edited By: Abrak Akrosh
Publish Date: Sat, 11 Mar 2023 08:36:47 PM (IST)
Updated Date: Sat, 11 Mar 2023 08:36:47 PM (IST)

Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया न्यूज)। बिल्हा क्षेत्र के भैंसबोड़ में रहने वाला ग्रामीण ट्रेन की चपेट में आ गया। इसकी सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा। इधर वाहन नहीं मिलने पर स्वजन शव को खाट में लेकर दो किलोमीटर दूर चीरघर तक पहुंचे। दूसरे दिन पीएम के बाद शव को खाट से ही लेकर घर गए। स्वजन ने मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
    बिल्हा क्षेत्र के ग्राम भैंसबोड़ में रहने वाले सुखनंदन कोसले(55) रोजी-मजदूरी करते थे। बुधवार को होली खेलने के बाद शाम चार बजे के करीब वे नहाने के लिए तालाब की ओर जा रहे थे। गांव के रेलवे क्रासिंग को पार करते समय वे इंटरसिटी की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। गांव के लोगों ने इसकी सूचना बिल्हा पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। पंचनामा के बाद पुलिसकर्मियों ने शव को पीएम के लिए भेजा। इधर शव ले जाने के लिए पुलिस के पास कोई वाहन नहीं था।
    देर तक स्वजन वाहन का इंतजार करते रहे। मृतक के भाई शिवकुमार ने बताया कि वाहन नहीं मिलने के कारण वे शव को खाट में लेकर बिल्हा स्थित चीरघर पहुंचे। दूसरे दिन डाक्टरों ने शव का पीएम किया। इसके बाद खाट में ही शव लेकर घर पहुंचे। मृतक के स्वजन ने संवेदनशील मामले में पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जवानों ने शव लाने के लिए वाहन मंगाया था। स्वजन इंतजार किए बिना ही शव लेकर चले गए।