Bilaspur News: डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय को मिलेगा नया रैकिंग,कल आएगी नैक टीम
Bilaspur News: कक्षा से लेकर पूरा परिसर चकाचक,संवारने में खर्च हुए लाखों रुपये
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 08 Jan 2023 03:10:06 PM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Jan 2023 03:24:40 PM (IST)

Bilaspur News: बिलासपुर। डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से नई रैकिंग मिलेगी। तीन सदस्यीय टीम नौ व 10 जनवरी को निरीक्षण करेगी। पीयर टीम रविवार की शाम तक बिलासपुर पहुंच जाएगी। निरीक्षण से पूर्व महाविद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया। प्रबंधन ने कक्षा से लेकर पूरे परिसर को चकाचक करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। लाखों रुपये खर्च किए गए हैं।
बिलासपुर में डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय एकमात्र ऐसी संस्था है, जिनका 3.01 सीजीपीए के साथ ए ग्रेड 8 जून 2022 तक था। अब दूसरे साइकिल का नैक निरीक्षण होने जा रहा है। नैक पीयर टीम नौ व 10 जनवरी को महाविद्यालय का निरीक्षण करेगी। जिसे लेकर सभी शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी कड़ी मेहनत कर पसीना बहा रहे हैं। कक्षाओं को स्मार्ट बनाया गया है। गार्डनिंग की गई है। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, लाइब्रेरी कंप्यूटर लैब सहित अन्य व्यवस्थाओं दुरूस्त किया गया है।
मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर परिसर के भीतर तक अनमोल वचन और आकर्षक फोटो से सुसज्जित किया गया है। कैंटीन, खेल विभाग से लेकर अन्य सभी विभागों के शिक्षकों को प्रेजेंटेशन के लिए तैयार किया जा चुका है। बता दें कि शासी निकाय ने इस साल 87 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की है। इसमें 29 शिक्षक पीएचडी हैं। छह शिक्षकों ने एमफिल है। वहीं 52 शिक्षक स्नातकोत्तर पास हैं। इसके अलावा से शिक्षक सत्र 2020-21 में 64 पेपर पब्लिश किए हैं। जबकि सत्र 2019-20 में 54 और 2018-19 में 53 पेपर पब्लिश किए थे।
इसके अलावा शिक्षकों ने सत्र 2020-21 में 56 किताबें लिखे हैं। कालेज ने छात्रों की सुविधाओं के लिए 24 से ज्यादा समझौता किए हैं। अकादमिक गतिविधियों से लेकर खेल एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन में यह महाविद्यालय अन्य की तुलना में सबसे आगे हैं। साइनेक्स मिलेनियम आयोजित करने वाला प्रदेश का पहला महाविद्यालय है जहां एक 950 से अधिक विज्ञान माडल विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया था। ग्रामीण अंचल सहित बड़ी संख्या में यहां आदिवासी विद्यार्थी अध्ययनरत है।