Bilaspur GRP News: ट्रैक पर मिली थी लाश, जांच करने मोहभट्टा गांव पहुंची बिलासपुर जीआरपी की टीम
Bilaspur GRP News: हत्या कर युवक की लाश पटरी पर रखने का मामला, खंगाले जा रहे फुटेज।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sun, 17 Oct 2021 03:00:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Oct 2021 04:05:28 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur GRP News: दगोरी रेलवे स्टेशन के करीब हत्या कर युवक की लाश पटरी पर रखने के मामले में जीआरपी ने रविवार को जांच तेज कर दी है। थाना प्रभारी टीम के साथ मृतक के गांव मोहभट्टा पहुंचे हैं। इस दौरान स्वजनों का बयान और मृतक की दुकान से लेकर आसपास जहां- जहां सीसीटीवी कैमरे हैं उसके फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपित के संबंध में कुछ सुराग भी मिले हैं। पर जीआरपी इसे उजागर नहीं कर रही है।
घटना शुक्रवार रात तीन बजे की है। सरगांव से लगा मोहभट्टा निवासी विभीषण वर्मा उफू राजू की पटरी पर लाश मिली थी। हत्या कर आत्महत्या साबित करने का आरोपितों ने प्रयास भी किया। लेकिन जिस पटरी पर शव था। वहां से कोई ट्रेन ही नहीं गुजरी। इसी के आधार पर संदेह जताई गई। घटना स्थल के करीब कुछ सुराग भी मिले। इस पर हत्या के मामले की जांच की जा रही है। पहले दिन तो सामान्य जांच की गई। पर दूसरे दिन रविवार को सुबह से ही जीआरपी की टीम पूछताछ शुरू कर दी।
टीम मोहभट्टा पहुंची। सबसे पहले मृतक की दुकान गए। इस दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया गया कि उसने कितनी बजे दुकान बंद की। जब वह दुकान से गया तो उसके साथ और कितने लोग थे। वह कौन है। घटना स्थल से लेकर मोहभट्टा जितनी भी जगहों सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जीआरपी ने उन सभी का फुटेज भी खंगाला। आरोपितों के संबंध में सुराग भी मिल गया है। लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती जीआरपी कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है। स्वजनों का भी बयान लिया गया।