बिलासपुर। Bilaspur Health News: सभी सरकारी और चुनिदा निजी अस्पतालों में फंगस के निश्शुल्क इलाज का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। प्रदेश के एपिडेमिक कंट्रोल के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि ब्लैक फंगस के महंगे इलाज में मरीजों की मदद के लिए इसे राज्य सरकार के डॉ. खूबचंद बघेल मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना में पहले ही शामिल कर लिया गया था।
बिलासपुर जिले में 14 निजी अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े हुए हैं। यहां हितग्राहियों को पैकेज के हिसाब से निश्शुल्क उपचार का लाभ दिया जाता है। इसमें आरबी हॉस्पिटल, जे.जे. हॉस्पिटल, महादेव हॉस्पिटल, मार्क हॉस्पिटल, प्रथम हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, श्री बालाजी हॉस्पिटल, श्रीराम केयर हॉस्पिटल, श्री शिशु भवन, स्काई हॉस्पिटल, स्टॉर चिल्ड्रन हॉस्पिटल, सनसाइन हॉस्पिटल, सूर्या और वेगस हॉस्पिटल योजना में सामिल है। शासन से अनुमति के बाद अब यहां भी आयुष्मान योजना से ब्लैक फंगस का इलाज किया जाएगा।