बिलासपुर। जोधपुर से पुरी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार की रात यात्रियों के बीच विवाद हो गया। इस बीच दो युवकों ने चाकू निकालकर सामने वाले एक युवक पर हमला कर दिया । इस घटना में प्रार्थी यात्री के चेहरे में चोट आई है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद जीआरपी ने घायल यात्री को उतारा औयर सिम्स में भर्ती कराया। प्रार्थी यात्री के भाई की रिपोर्ट पर बिलासपुर जीआरपी ने शून्य में अपराध दर्ज कर केस डायरी रायपुर जीआरपी थाने भेजी है।
घटना तिल्दा रेलवे स्टेशन के करीब हुई थी । इसलिए यहां से केस डायरी रायपुर जीआरपी थाने को भेजी गई है। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर निवासी निक्की व उसका भाई विक्की गणेश विसर्जन की झांकी देखने के लिए रायपुर गए हुए थे। बिलासपुर के चांटीडीह निवासी रामू गुप्ता व सावन सोनकर भी रायपुर गए थे। रायपुर रेलवे स्टेशन से वे भी उसी कोच में बैठे, जिसमे निक्की व विक्की नाम के यात्री थे। पुरानी रंजिश के चलते आपस में विवाद हो गया।
विवाद बढ़ने पर रामू गुप्ता व सावन सोनकर ने निक्की पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके चेहरे में चोट आई है। जिस समय यह घटना हुई ट्रेन तिल्दा रेलवे स्टेशन पर थी। बाद में बिलासपुर पहुंचने पर निक्की के भाई विक्की ने जीआरपी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद जीआरपी ने घायल निक्की को तत्काल सिम्स में भर्ती कराया। हालांकि आरोपितो को जीआरपी पकड़ने के लिए पहुंची, लेकिन पता चला की वह घटना के बाद तिल्दा रेलवे स्टेशन के आउटर में ट्रेन से कूद कर फरार हो गए हैं। मामले में जीआरपी ने आरोपित सावन सोनकर व रामू गुप्ता के खिलाफ धारा 324 506 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर डायरी रायपुर जीआरपी थाने को भेजी है।