Bilaspur Municipal Corporation: बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम के साल 2023-24 का सालाना बजट पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की तरह ही होगा। पिछला बजट 943 करोड़ का था। जाहिर है, इस बार भी बजट का आंकड़ा 960 से 1000 करोड़ के बीच होगा। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया जा रहा है। यानी कि प्रापर्टी टैक्स, वाटर टैक्स की दरें यथावत रहेंगी। एमआइसी की बैठक में बजट का अनुमोदन किया गया।
मेयर रामशरण यादव ने बजट बैठक इस माह के खत्म होने से पहले बुलाने के निर्देश दिए हैं। एमआइसी से बजट पारित हो गया है। अब सात दिन पूर्व सूचना देकर बैठक बुलाई जा सकती है। नगर निगम की ओर से कुल 965 करोड़ के बजट की जानकारी एमआइसी में दी गई। इसमें बताया गया कि यह सालभर के आय-व्यय का लेखा-जोखा है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने बताया कि बजट में भवन नियमितीकरण, टैक्स वसूली का आंकड़ा और जोड़ा जाएगा। इससे बजट में और बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि अब तक 68 प्रतिशत टैक्स वसूली हो चुकी है, जिसे 80 प्रतिशत तक किया जाना है।
टैक्स यथावत रहेंगे
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि इस बार भी निगम के बजट का आकार पिछले बजट जैसा रहेगा। जनता को राहत देने की दृष्टि से सभी टैक्स यथावत रहेंगे। उनमें कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। लंबे समय से चल रही पुरानी योजनाओं के साथ पिछले बजट की योजनाओं को पूर्ण करने का प्रविधान किया जाएगा।
पेयजल की समस्या होने पर करना होगा तत्काल निराकरण: महापौर
गर्मी ने दस्तक दे दी है। हमने दो माह पहले ही बैठक लेकर पेयजल संकट से निपटने की रणनीति बना ली थी। इसलिए जहां से भी पेयजल की समस्या आए, वहां तत्काल पानी की व्यवस्था की जाए। इस काम में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जोन में पदस्थ जल विभाग के कर्मचारियों से मुस्तैदी के साथ काम करना होगा। यह बातें महापौर रामशरण यादव ने नगर निगम एमआइसी के बैठक लेते हुए कही।
अब मशीन से होगी तालाबों की सफाई, होगा मछली पालन
निगम क्षेत्र में 300 से अधिक तालाब हैं, जिसमें से 11-12 तालाब में पानी है। वहां जलकुंभी पनप गया है, जिसकी सफाई के लिए मशीन मंगाई जा रही है। सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि इन तालाबों को अच्छी तरह से सफाई कराकर मछली पालन के लिए ठेका में दे दिया जाए, ताकि तालाब की सुरक्षा के साथ-साथ पानी भी साफ रहे और निगम को भी उससे आय हो। उनके प्रस्ताव को एमआइसी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।
सभी जोन को मिलेगा शव वाहन
एमआइसी सदस्य राजेश शुक्ला ने बैठक में शव वाहन का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि किसी भी मोहल्ले में गमी होने पर वाहन के लिए नागरिकों को भटकना पड़ता है। इसलिए हर जोन में एक-एक शव वाहन की खरीदी की जाए। मेयर रामशरण यादव ने आयुक्त कुणाल दुदावत को आठ शव वाहन खरीदने के निर्देश दिए।
स्व. बतरा की स्मृति में बनेगी निर्मल सुंदर वाटिका
मेयर रामशरण यादव ने बैठक में बताया कि पिछले दिनों पूर्व एमआइसी सदस्य निर्मल बतरा का निधन हो गया। वे लंबे समय तक निगम में पार्षद रहे। वे अपने राजकिशोर नगर स्थित मकान के पास एक गार्डन को खुद ही संवारते थे। अपने बच्चों की तरह उसकी देखरेख करते थे। मेयर रामशरण यादव ने उनकी स्मृति में उस गार्डन को निर्मल सुंदर वाटिका बनाने का प्रस्ताव लाया, जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती की फाइल रोकी
महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती की फाइल एमआइसी में रखी, जिस पर सदस्यों ने फिर आपत्ति जताते हुए कहा कि हर बार सिर्फ नाम की सूची दे दी जाती है। उसकी भर्ती किस आधार पर की जा रही है, यह नहीं बताया जाता। उन्होंने अवलोकन करने के बाद ही फाइल स्वीकृत करने का प्रस्ताव पास किया है।
Posted By: Abrak Akrosh
- Font Size
- Close