बिलासपुर।Bilaspur Nagar Nigam: अब घरों का सैप्टिक टैंक व सीवर लाइन की सफाई करानी हो तो सीधे नगर निगम के द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 14420 पर फोन लगाकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। मौजूदा स्तिथि में नगर निगम द्वारा सफ़ाई मित्र सुरक्षा चैलेंज कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जो केंद्र सरकार द्वारा प्रतियोगिता स्वरूप चलाया जा रहा है। इसी के तहत शहर की स्तरीय सफाई व सैप्टिक टैंक की सफाई की जोखिम कम करने के लिए ही मशीन के माध्यम से सैप्टिक टैंक व सीवर लाइन की सफाई पर जोर दिया जा रहा है, वही समय पर इनकी सफाई के लिए निगम ने टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिसमे फोन कर जरूरतमंद सैप्टिक टैंक सफाई के लिए आवेदन कर सकता है। इसके बाद 24 सब 48 घंटे के भीतर निगम का सफाई अमला पहुच कर टैंक की सफाई मशीन के माध्यम से करेगा।
तहत बिलासपुर नगर निगम द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। मालूम हो कि सीवरों और सैप्टिक टैंकों की खतरनाक सफाई को रोकना और उनकी मशीन से सफाई को बढ़ावा देने को उद्देश्य से केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय द्वारा "सफ़ाई मित्र सुरक्षा चैलेंज" की शुरूआत की गई है, जिसमें देशभर के 243 नगरीय निकायों को शामिल किया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है की किसी भी व्यक्ति को सीवर या सैप्टिक टैंक में प्रवेश करने की आवश्यकता न पड़े, जब तक कि अधिक से अधिक सार्वजनिक स्वच्छता के हित में पूरी तरह से आवश्यक नहीं हो और अगर सौप्टिक टैंक या सीवर में मानव द्वारा सफ़ाई अति आवश्यक हो तो संबधित सफाई कर्मी टैंक में पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ उतरे ताकि कर्मी की जान खतरे में ना पड़े।
इसी चैलेंज के तहत नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के निर्देश पर शहर के वार्डों में जाकर लोगों के बीच जनजागृति फैलाई जा रही है। जिसमें टीम द्वारा लोगों को को बताया जा रहा है की हर तीन साल में टैंक की सफ़ाई आवश्यक है तथा टैंक की सफ़ाई मशीन द्वारा ही कराया जाना चाहिए। टैंक की सफाई मशीन से कराने की अपील भी किया गया। इसके लिए टोल फ्री नंबर 14420 में संपर्क किया जा सकता है।