रिफंड इतना की रिजर्वेशन काउंटर में कम पड़ गई नकदी
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़ स्थित बिलासपुर जोनल स्टेशन के रेलवे आरक्षण केंद्रों में टिकट रद कराने वाले लोगों की भीड़ है। आरक्षण के लिए गिनती के यात्री ही पहुंच रहे हैं। सामान्य दिनों में आरक्षण केंद्र में हर रोज औसतन 400 से 450 के लगभग टिकट रिफंड कराने पहुंचते हैं। वर्तमान में यह आंकड़ा एक हजार से 12 सौ के बीच
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 18 Mar 2020 10:09:19 AM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Mar 2020 10:09:19 AM (IST)
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़ स्थित बिलासपुर जोनल स्टेशन के रेलवे आरक्षण केंद्रों में टिकट रद कराने वाले लोगों की भीड़ है। आरक्षण के लिए गिनती के यात्री ही पहुंच रहे हैं।
सामान्य दिनों में आरक्षण केंद्र में हर रोज औसतन 400 से 450 के लगभग टिकट रिफंड कराने पहुंचते हैं। वर्तमान में यह आंकड़ा एक हजार से 12 सौ के बीच पहुंच गया है। यह स्थिति सप्ताहभर से है। यही वजह है कि रिफंड के लिए काउंटरों में नकद राशि कम पड़ रही है। मंगलवार को अचानक नकद राशि का संकट आने के बाद बुकिंग काउंटर से दो लाख रुपये मंगाए गए। इसके बाद ही लोगों को रिफंड हो सका।
कब कितने टिकट कैंसिल
दिनांक यात्री रिफंड
नौ मार्च 700 3,20,000
10 मार्च 120 3, 6000
11 मार्च 700 3,90, 000
12 मार्च 1000 3,80,000
13 मार्च 900 3,45,000
14 मार्च 1000 4,50,000
15 मार्च 800 2,80,000
16 मार्च 1450 4, 47,000